Advertisment

KBC 16 में महाभारत से जुड़ा सवाल...कंटेस्टेंट के छूटे पसीने, गंवा दिए 25 लाख

टीवी का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के साथ वापस लौट आया है. एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने होस्ट के रूप में केबीसी में वापसी कर ली है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kaun banega crorepati 16

Kaun Banega Crorepati 16: टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 शुरू हो चुका है. एक बार फिर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे होस्ट कर रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद बिग बी केबीसी पर दोबारा लौट आए हैं. केबीसी और सोनी टीवी पर वापसी के बाद अमिताभ भावुक हो गए थे. उन्होंने नम आंखों के साथ इसकी शुरुआत की थी. शो 12 अगस्त से शुरू हो चुका है और 16वें सीजन के पहले एपिसोड में मजेदार सवाल-जवाब देखने को मिले. इस बार गुजरात के उत्कर्ष बख्शी पहले कंटेस्टेंट बने थे. उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के ट्रिकी सवालों के जवाब देकर बड़ी रकम जीती. 

Advertisment

केबीसी 16 का नया नियम दुग्नास्त्र

'कौन बनेगा करोड़पति' में  कुछ नए नियम जोड़े गए हैं. इसमें एक नियम दुग्नास्त्र भी है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी जीती हुई धनराशि दोगुना कर सकते हैं. इस सीजन के पहले एपिसोड में उत्कर्ष बख्शी ने 12 सवालों के सही सवाल देकर खूब महफिल लूटी. फिर 13वें सवाल पर अटक गए. 

महाभारत से जुड़ा 25 लाख का सवाल

केबीसी 16 के पहले एपिसोड में उत्कर्ष बख्शी ने दुग्नास्त्र का इस्तेमाल कर जीती हुई रकम को डबल कर लिया था. फिर उनसे अमिताभ बच्चन ने 13वां सवाल पूछा जो सबसे कठिन था. अमिताभ बच्चन ने उत्कर्ष से महाभारत से जुड़ा सवाल पूछा जिसका जवाब देना किसी ज्ञानी के लिए भी मुश्किल हो गया. 

ये भी पढ़ें- Munawar Faruqui Joke: मुनव्वर फारुकी ने गंदे जोक से इस समुदाय का किया अपमान, BJP नेता ने लिया एक्शन

Advertisment

सवाल था- महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा.

1.भगवान शिव

2.भगवान कार्तिकेय

3.भगवान इंद्र

4.भगवान वायु

इस सवाल का सही जवाब तीसरा विकल्प था जिसमें भगवान कार्तिकेय हैं. अगर उत्कर्ष इस सवाल का सही जवाब दे देते तो वह 25 लाख जीत लेते. इस सवाल का जवाब देने में उत्कर्ष के पसीने छूट गए. उन्होंने  दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था, लेकिन फिर भी सही जवाब नहीं दे सके. वह सिर्फ 3 लाख 20 हजार जीतकर शो से बाहर हो गए. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-  करोड़ों के कर्ज में डूबा तारक मेहता का ये एक्टर, बोले- सिर्फ चाय पीकर जी रहा हूं

इस बार केबीसी 12 अगस्त से शुरू हो चुका है. हर सीजन में कुछ नये नियम लाए जाते हैं. इस सुपर संदूक नियम जोड़ा गया है. दर्शक सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से इसे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी शो के होस्ट हम सबके फेवरेट अमिताभ बच्चन हैं. शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. 

Kaun Banega Crorepati Actor Amitabh bachchan Amitabh Bachchan TV News latest Tv news
Advertisment
Advertisment