KBC के मंच पर किस बात पर छलके अमिताभ बच्चन के आंसू, फैंस भी हुए भावुक

रियलिटी टीवी शोज को हमारे देश की जनता काफी ज्यादा प्यार देती है. इसका मेन कारण इन शोज पर फैंस को उनके सेलेब्रिटी अपने असल रूप में देखने को मिलते हैं और दूसरा ये कि आपको बहुत से इमोशन्स देखने को मिलते हैं.

रियलिटी टीवी शोज को हमारे देश की जनता काफी ज्यादा प्यार देती है. इसका मेन कारण इन शोज पर फैंस को उनके सेलेब्रिटी अपने असल रूप में देखने को मिलते हैं और दूसरा ये कि आपको बहुत से इमोशन्स देखने को मिलते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
kbc

अमिताभ बच्चन

पिछले कई सालों से चलते आ रहे इस क्विज शो का ये सीजन 16 शुरू हो रखा है. इस शो पर सालों से कई लोगों का इमोशन्स, बहुत मजबूरी भरे पलों और खुशियों को इस मंच पर लोगों ने देखा है. कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन के भी कई रूप हमने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर देखे हैं. ऐसा भी  बहुत सी बार हुआ जब बिग बी किसी बात के बाद अपनी आंखों से आंसूं छलकने से नहीं रोक पाए. अमिताभ को यूं इमोशनल होते देख जनता की भी आंखें नम हो ही जाती हैं. 

इस बात पर हुए भावुक 

Advertisment

वहीं हाल ही में एक एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन को भावुक देखा गया है. शो में आए दिव्यांग कंटेस्टेंट अमित कुमार साध की आपबीति सुनकर बिग बी एक बार फिर इमोशनल नजर आए. केबीसी का पूरा सेट भावुक दिखा. अमित ने बताया जवानी में उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उनका बायां हिप, शोल्डर और नर्व डैमेज हुआ था.

3 महीने बाद हुआ पिता का निधन 

डॉक्टर्स ने उनके पिता को बताया कि उन्हें डर है कि उनका बेटा शायद अब कभी चल न सके. अमित के एक्सीडेंट के 3 महीने बाद पिता का निधन हो गया था. पिता के जाने के बाद अमित की लाइफ में काफी स्ट्रगल आया. उन्होंने आर्थिक तंगी देखी. लाइफ में नॉर्मल होने में उन्हें 2 साल का वक्त लगा था.

वाइफ ने दिया साथ

अमित ने बैक टू नॉर्मल होने का क्रेडिट अपने दोस्तों को दिया. मुश्किल हालातों से अमित ने हार नहीं मानी और लाइफ में रिस्क लेते रहे. अमित की बताया वो अपनी पत्नी प्रीति के बिना लाइफ अधूरी मानते हैं. प्रीति बचपन से सेरेब्रल पाल्सी से ग्रर्सित रहीं हैं. वो लंगड़ाकर चलती हैं. 

अमिताभ बच्चन हुए भावुक 

उनका एक बेटा भी है. कपल को डर था वो बेटे की परविश कैसे करेंगे, कैसे उसके पीछे भागेंगे. बेटे ने पेरेंट्स की फिजीकल कंडीशन को मैच्योरिली हैंडल किया. अमित की कहानी सुन केबीसी का सेट उदासी से भर जाता है. हर किसी की आंखें नम दिखीं. अमिताभ भी भावुक नजर आए. 

ये भी पढ़ें-अर्जून कपूर को छोड़ एक्स हसबैंड के साथ दिखी मलाइका अरोड़ा? लोगों ने कहा- इसे कहते हैं...

ये भी पढ़ें-स्टेज पर नाचने वाली अब बॉलीवुड में बिखेरेंगी जलवा, इस डायरेक्टर ने किया फिल्म ऑफर

Kaun Banega Crorepati Amit sadh Entertainment News in Hindi KBC 16 amitabh bachchan gets emotional KBC 16 Amitabh bachchan KBC मनोरंजन न्यूज़
Advertisment