Kaun Banega Crorepati 16: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन भी हिट हो गया है. इस बार कौन बनेगा करोड़पति का 16 सीजन है. इसे भी बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के त्रिशूल सिंह चौधरी कंटेस्टेंट बनकर हॉट सीट पर बैठे थे. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ी को जीतने में मदद करने एक बार फिर नियमों में फेर-बदल किया था. हालांकि, उनकी मदद किसी काम नहीं आई और कंटेस्टेंट 50 लाख के सवाल पर अटक गया.
25 लाख जीतकर एक सवाल पर अटके त्रिशूल
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में त्रिशूल चौधरी को फास्टेस्ट फिंगर राउंड के बाद हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था. सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल ने खेल के दौरान बिग बी के साथ जमकर मस्ती-मजाक किया. वह शानदार तरीके से क्विज गेम खेलते रहे और आखिरकार 25 लाख रुपये जीत लिए. केबीसी 16 में त्रिशूल ने 16 में से 13 सवालों के सही जवाब दिए लेकिन एक सवाल पर आकर अटक गए. उन्होंने गेम क्विट कर दिया और 50 लाख हार गए. यह सवाल काफी पेचीदा था.
केबीसी का 50 लाख का सवाल
अमिताभ बच्चन ने त्रिशूल से 50 लाख का सवाल पूछा था. यह सवाल था- कौन-से डॉक्यूमेंट को पूरी दुनिया में सबसे अधिक भाषा में ट्रांसलेट किया गया है? त्रिशूल इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए. इसका सही जवाब था- ह्यूमन रिसोर्स.
ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड स्टेज पर खिसक रहा था प्रियंका चोपड़ा का हॉट गाउन, बताया वायरल नमस्ते का सच
त्रिशूल के लिए बिग बी ने बदले नियम
KBC कंटेस्टेंट बनकर आए त्रिशूल के लिए अमिताब बच्चन ने नियमों में बदलाव किया था. जब त्रिशूल ने बताया कि उन्हें हकलाने की समस्या है जिसकी वजह से उन्हें गेम शो के कुछ हिस्सों में परेशानी होगी. इसपर बिग बी ने उनसे कहा कि आपके लिए कुछ नियमों को हम मोडिफाई कर देंगे. बिग बी ने आश्वासन दिया अगर आप फोन फोन ऑफ फ्रेंड करेंगे तो वहां समय की बंदी होती है, 45 सेकंड में उत्तर देना होता है, तो आपके लिए प्रश्न जो है वो मैं पढ़ दूंगा और विकल्प दे दूंगा. सुपर संदूक में आप सिर्फ ए, बी, सी बोल दीजिएगा.. हम समझ जाएंगे.