KBC 16 Question: अमिताभ ने पूछा महाभारत का मुश्किल सवाल..कंटेस्टेंट को छोड़ना पड़ा गेम, डूबे 25 लाख

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में कई बार होस्ट अमिताभ बच्चन खतरनाक सवाल पूछ बैठते हैं. इस बार शो में बिग बी ने महाभारत से जुड़ा एक ऐसा पेचीदा सवाल पूछा कि कंटेस्टेंट को गेम छोड़ना पड़ गया.

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में कई बार होस्ट अमिताभ बच्चन खतरनाक सवाल पूछ बैठते हैं. इस बार शो में बिग बी ने महाभारत से जुड़ा एक ऐसा पेचीदा सवाल पूछा कि कंटेस्टेंट को गेम छोड़ना पड़ गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
KBC 16 Question Amitabh Bachchan

KBC 16 Question: टीवी के सुपरहिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया सीजन चल रहा है. इस बार शो को मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो में कई बार अमिताभ ऐसे मुश्किल सवाल पूछ लेते हैं कि खिलाड़ियों की सांस अटक जाती है. वो गेम रोककर पानी मांगने लगते हैं. विज्ञान, गणित, जेकी से लेकर इतिहास से जुड़े सवाल कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल लेते हैं. ऐसे ही लेटेस्ट एपिसोड में राजस्थान के सिग्नल मेंटेनेंस वर्कर रवि कुमार शो हॉट सीट पर बैठे थे. रवि ने बड़े शानदार तरीके से ये गेम खेला और 25 लाख तक पहुंच गए थे लेकिन एक सवाल ने उनकी सारी मेहनत मिट्टी में मिला दी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अरफीन ने पत्नी सारा के लिए कह दी ऐसी बात, बिग बॉस ने तुरंत भेजा जेल

साइंस से जुड़ा सवाल
होस्ट अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में क्विज गेम शुरू किया. जब खेल शुरू हुआ तो सीनियर बच्चन ने एक के बाद एक सवाल पेश किए. रवि इन सवालों के जवाब देते हुए आखिरकार 10,000 रुपये तक पहुंच गए थे. फिर रवि से एक 
सवाल पूछा गया, "उस प्रक्रिया का नाम क्या है जिसके द्वारा भोजन को सरल पदार्थों में तोड़ा जाता है?" रवि ने बी विकल्प चुनकर कहा- पाचन की क्रिया."

सुपर सवाल में मिला ये
इसके बाद, रवि को 'सुपर सवाल' का सामना करना पड़ा जो था- "अमन सेहरावत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में किस खेल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता?" रवि ने कुश्ती का सही उत्तर दिया. इसके बाद उन्हें सुपर पावर 'दुगनास्त्र' मिल गया.

महाभारत का मुश्किल सवाल और 25 लाख
इसके बाद रवि के सामने सबसे मुश्किल सवाल आया जो महाभारत से जुड़ा था. इस सवाल तक पहुंचने से पहने उनकी सभी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थीं. रवि ने 25,00,000 रुपये के सवाल का सामना किया. सवाल था: "महाभारत के अनुसार, किसने भीष्म को वरदान दिया था कि वह केवल तभी मर सकता है जब वह चाहे?" सही उत्तर विकल्प बी) शांतनु था.

रवि को छोड़ना पड़ा गेम
रवि इस सवाल पर अटक गए. वो इसका सही जवाब देने लाइफ-लाइन भी नहीं ले सकते थे तो उन्होंने गेम क्विट कर दिया. रवि को 25 लाख गंवाकर गेम छोड़ना पड़ा. इसके बाद रवि केबीसी में सिर्फ 12,50,000 ही जीत पाए. इस रकम से वह अपने पिता का 7 लाख का कर्जा चुकाना चाहते थे. 

Actor Amitabh bachchan Kaun Banega Crorepati 16 कौन बनेगा करोड़पति Amitabh Bachchan KBC 16 latest TV news and gossip latest Tv news TV News KBC 16 Amitabh bachchan
Advertisment