Nitesh tiwari ramayana ravana role confirmed: नितेश तिवारी की 'रामायण' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. रणबीर कपूर की इस मल्टीस्टारर फिल्म से समय-समय पर अपडेट्स भी आते रहते हैं. बीते कुछ दिनों से फिल्म में रावण के किरदार को लेकर चर्चा हो रही है. इसके लिए कई नाम भी सामने आए. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस फिल्म में कौन रावण का किरदार निभाएगा. इसी बीच हाल ही में रावण के किरदार से पर्दा उठ चुका है.
नितेश तिवारी की 'रामायण' में ये एक्टर होंगे रावण
बता दें कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में साउथ एक्टर और KGF के रॉकी भाई यश रावण का किरदार निभाएगा. जी हां, वैसे तो बहुत पहले ही ये खबर सामने आई थी कि यश फिल्म में रावण बनने वाले हैं. फिर कहा गया कि उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया है. वो फिल्म से सिर्फ बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. लेकिन अब हाल ही में यश ने पहली बार ‘रामायण’ पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि ‘रामायण’ में वो ही रावण का किरदार निभा रहे हैं.
खुद किया खुलासा
अपने हालिया इंटरव्यू में यश ने ‘रामायण’ में अपने रावण के किरदार को लेकर बात की और बताया कि, 'यह काफी अट्रैक्ट करने वाला किरदार है. मैं किसी और वजह से नहीं करता. रामायण को लेकर अगर कोई मुझसे पूछता कि आप कोई और किरदार करना चाहते हैं तो जवाब होता नहीं. मेरे लिए रावण एक किरदार के तौर पर सबसे रोमांचक रोल है. इस कैरेक्टर को अलग-अलग तरीके से निभाने का बहुत स्कोप है. एक एक्टर के रूप में मैं उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि कुछ यूनिक अप्रोच होगा.'
‘रामायण’ की स्टार कास्ट
बता दें कि ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाए जाने की योजना है. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले दो पार्ट में ‘रामायण’ होगी. इसके बाद तीसरा पार्ट सिर्फ हनुमान के कैरेक्टर पर फोकस करेगा. इसमें रणबीर कपूर राम के रोल में तो वहीं साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी. वहीं फिल्म में हनुमान का रोल सनी देओल निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सामने आई तस्वीर तो लोग पूछने लगे एक ही सवाल