/newsnation/media/media_files/tETclWANenOPdyPSb95U.jpg)
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है. एक बार फिर दर्शकों को इस शो से जबरदस्त रोमांच और स्टंट्स की उम्मीदें हैं. हालांकि, रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट के अलावा, इस सीजन की शुरुआत कुछ विवादों से भी हुई है. शो में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ बैठे हैं. आज रात के एपिसोड में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और असीम रियाज (Asim Riaz) के बीच काफी बहस होती नजर आएगी. इतना ही नहीं असीम रियाज ने अभिषेक को औकात में रहकर बात करने की धमकी दे डाली. वह अभिषेक से अपने जूते चाटने को भी कहते दिखे.
असीम ने बाकी खिलाड़ियों को कहा झुंड
यह सब तब शुरू हुआ जब नियति फतनानी ने आसिम रियाज़ पर तंज किया था. नियति ने बताया कि असीम अपने आप को टॉम क्रूज बता रहे थे. साथ ही वह कह रहे थे कि उन्हें स्टंट के बाद दर्द हो रहा था. वह लगातार इसकी दुहाई दे रहे थे. इस पर असीम नाराज हो गए और कहा, "सर, वह नहीं समझेगी, वह उस लेवल पर नहीं है. नियति ने जवाब दिया, "सर, मैं इसके लेवल पर जाना भी नहीं चाहती. इसके बाद सब लोग हूटिंग करने लगते हैं. असीम नाराज हो जाते हैं और रोहित शेट्टी से कहते हैं, "सर, एक झुंड है, ऐसे झुंड मैंने बहुत संभाले हैं. उन्होंने आगे बताया कि लड़कियों और लड़कों में कोई अंतर नहीं है क्योंकि अब सभी एक जैसे हैं.
असीम ने अभिषेक को दिया लड़कों को हराने का चैलेंज
इसके बाद असीम और अभिषेक की बहस शुरू हो गई. अभिषेक ने बताया कि असीम ने उन्हें बस में चैलेंज दिया था कि, "लड़कियों को हरा के दिखाया है, लड़कों को हरा के दिखा" इसके बदले अभिषेक उन्हें ग्रपबाजी का ताना मारते हैं जिसपर अभिषेक असीम से पूछते हैं, "भाई तू लड़ क्यों रहा है?"
अभिषेक ने असीम का उड़ाया मजाक
इसके बाद आसिम ने बताया कि उन्होंने सिर्फ़ स्टंट करने के लिए शो साइन किया था. अभिषेक ने आसिम पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कर तो सही, स्टंट भी नहीं हो रहा है तुझसे." बात यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद असीम अभिषेक से झगड़ा करने लगते हैं. वो कहते हैं कि कोई औकात से बाहर बात करेगा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अभिषेक से अपने जूते चाटने को बोले असीम
इसके बाद आसिम और अभिषेक आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जबकि शालीन भनोट ने दोनों का बीच-बचाव करने की कोशिश की. असीम ने अभिषेक से कहा, "कॉपी कर." गुस्से में अभिषेक ने असीम से कहा "तेरी सारी हवा सब निकल जाएगी" आसिम ने अभिषेक को अपने जूते दिखाए और कहा, "आजा चाट ले...बिग बॉस में तो चाटा, ये ले चाट ले."