Khatron Ke Khiladi 14 Winner: टीवी के पॉपुलर स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का समापन हो चुका है. इस सीजन में दर्शकों को काफी कुछ मजेदार देखने को मिला था. शो के असली विनर के नाम का ऐलान कर दिया गया है. टीवी एक्टर करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर बने हैं. उन्होंने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है. शो में करणवीर सभी खतरनाक स्टंट को करने में कामयाब रहे और आखिर तक अपना जोश बनाए रखा. सोशल मीडिया पर फैंस करण को इस जीत की बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान खान से शादी करने विदेश से भारत आई रिपोर्टर, भाईजान ने दिया मजेदार जवाब
रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. करणवीर मेहरा ने इस सीजन के विनर बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने शो की ट्रॉफी उठाई और फैंस को सरप्राइज कर दिया. सोशल मीडिया पर करण को शो में उनकी शानदार जर्नी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं. ट्रॉफी के अलावा करणवीर ने इस शो से भारी-भरकम प्राइज मनी भी जीती है.
करणवीर को मिला इतना प्राइज मनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर ने ट्रॉफी के अलावा 20 लाख प्राइज मनी भी जीता है. मेकर्स ने उन्हें विजेता घोषित करने के बाद 20 लाख का चेक दिया. इसके अलावा करण को खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर बनने पर एक चमचमाती हुई कार भी तोहफे में मिली है.
कैसे विनर बनने तक पहुंचे करणवीर
खतरों के खिलाड़ी 14 को रोमानिया में शूट किया गया था. इस सीजन में सभी खिलाड़ी पावरफुल और स्ट्रॉन्ग थे. शनिवार के एपिसोड में पहला टास्क करणवीर और गश्मीर के बीच हुआ, जो चॉपर स्टंट था. इसमें करणवीर ने गश्मीर को हरा दिया था. इसके बाद फ्लैग निकालने वाला स्टंट हुआ जिसके विनर शालीन भनोट बने थे. इसके बाद करणवीर और शालीन के बीच टॉप 3 में पहली पोजिशन बनाए रखने के लिए एक और टास्क हुआ, जिसमें करण ने जीत हासिल करके अपनी जगह पक्की कर ली. इस शो को जीतने के बाद करणवीर के बिग बॉस 18 में आने की भी अफवाहें उड़ रही हैं.
कॉम्पिटिशन देखकर मैं डरा हुआ था
खतरों के खिलाड़ी शो जीतने के बाद करणवीर ने इस सफर को खूबसूरत और बेहद बताया है. मीडिया से उन्होंने कहा, जब मैं शूटिंग के लिए उड़ान भर रहा था तो मुझे पूरा भरोसा था कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा लेकिन जब रोमानिया पहुंचा, तो थोड़ा हैरानी हुई क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट्स ने अच्छी तैयारी की थी. मैं घबरा गया क्योंकि हर कोई उस शो में जीतना चाहता था. सभी मजबूत खिलाड़ी मेरे लिए समान कॉम्पिटिशन थे.