Advertisment

Kiran Kumar Birthday: आज कहां हैं तेजाब के खूंखार विलेन लोटिया पठान? कभी डिटेक्टिव बनकर मचा दी थी धूम

किरण कुमार फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल्स में ही नजर आते थे. उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म 'तेजाब' में 'लोटिया पठान' का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kiran kumar birthday
Advertisment

Kiran Kumar Birthday:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किरण कुमार को आप धड़कन फिल्म से जानते होंगे. इस फिल्म में उन्होंने शिल्पा शेट्टी के गुस्सैल पिता का रोल निभाया था. एक्टर आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीत रहे हैं. 20 अक्तूबर 1953 को जन्मे किरण कुमार रविवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. एक्टर पूरे 71 साल के हो जाएंगे. वह फिल्मी दुनिया में एक नामचीन स्टार रहे हैं. कम लोग ही जानते हैं कि किरण कुमार एक फिल्मी फैमिली से आते हैं. उनके पिता पॉपुलर नारदमुनी अभिनेता रहे हैं. आज हम आपको किरण कुमार से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स बताने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Palak Tiwari Ramp: फलक से उतरीं पलक...रैंप पर ढाया कहर, सिल्क गाउन में श्वेता तिवारी की लाडली बेटी

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे
किरण कुमार हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. वह बचपन से फिल्मी परिवार में पले-बढ़े थे. एक्टर जब पिता के साथ शूटिंग पर जाते थे तो मीना कुमारी से शादी का सपना देखते थे. उन्हें गुजरातियों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है. किरण का सपना बचपन से ही बड़े होकर ऐक्टर बनना था. फैमिली ने उन्हें स्कूली पढ़ाई के बाद इंदौर के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था. वह किरण पढ़ाई में अच्छे नहीं थे तो स्कूल में क्रिकेट और नाटक करके खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. 

FTII गए और झगड़ा करके निकाल दिए गए
जब किरण बोर्डिंग स्कूल से लौटे तो उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. उन्होंने अपने पिता को ऐक्टिंग में इंट्रेस्ट के बारे में बताया. तब शत्रुघ्न सिन्हा ने किरण को पुणे के फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट के बारे में बताया. फिर उन्होंने FTII में ऐक्टिंग डिपार्टमेंट जॉइन किया था. यहां किरण ने डिपार्टमेंट वाले से झगड़ा कर दिया और उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया.

इन फिल्मों ने बना दिया शानदार विलेन
हालांकि, किरण कुमार को ‘खुदगर्ज़’ ने बॉलीवुड के उभरते हुए विलेन के रूप में स्टार बना दिया. फिर फिल्म ‘तेज़ाब’ में वह लोटिया पठान बनकर छा गए. ‘खुदा गवाह’, ‘हिना’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म धड़कन में उनका निभाया किरदार काफी पॉपुलर हुआ और वो खड़ूस बाप बनकर फेमस हो गए.

गुजराती सिनेमा के अमिताभ बच्चन
किरण कुमार ने बॉलीवुड के अलावा टीवी पर डिटेक्टिव करण बनकर भी सबका दिल जीता था. दर्शक उन्हें छोटे पर्दे पर भी खूब पसंद किया. इसके अलावा वह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी पॉपुलर अभिनेता रहे हैं. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा काम गुजराती सिनेमा में मिला. एक्टर ने अपने करियर की करीब 70 गुजराती फिल्में की थी. उन्हें गुजराती सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा था. 

इन दिनों किरण कुमार बॉलीवुड फिल्म छोड़कर ओटीटी पर नजर आ रहे हैं. साल 2022 में सोनाली बेंद्रे की पहली सीरीज़ ‘द ब्रोकन न्यूज़’ में किरण कुमार नज़र आए थे. वह अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में भी दिखाई दिए थे.

kiran kumar Actor Kiran kumar किरण कुमार
Advertisment
Advertisment