/newsnation/media/media_files/2025/08/04/kishore-kumar-2025-08-04-09-29-32.jpg)
Kishore Kumar Photograph: (Social Media)
Kishore Kumar Birth Anniversary: 70 से 80 के दशक में किशोर कुमार ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और गायिकी से सबके दिलों पर राज किया था. लेकिन सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले किशोर कुमार की निजी जिंदगी काफी मुश्किल भरी रही. खासकर उन्होंने प्यार में कई बार दर्द झेला है. 4 अगस्त को किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर, हम आपको उन्हें शादी में मिले धोखे के बारे में बताने जा रहे हैं. सिंगर की पत्नी ने उन्हें धोखा दिया था, वो किसी एक्टर के प्यार में पड़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने किशोर दा को तलाक दे दिया था.
कैसे टूटी थी किशोर कुमार की शादी?
किशोर कुमार ने अपनी 58 साल की जिंदगी में चार बार शादी की थी. किशोर की पहली शादी साल 1950 में रूमा गुहा (Ruma Guha Thakurta) से हुई थी, लेकिन 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. फिर किशोर ने मधुबाला (Madhubala) से शादी कर ली. शादी के कुछ सालों बाद ही मधुबाला का निधन हो गया था. मधुबाला के जाने के बाद किशोर की जिंदगी में योगिता बाली (Yogeeta Bali) आईं. लेकिन महज दो सालों में सिंगर की ये शादी भी टूट गई. किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) से चौथी शादी की थी. शादी के सात साल बाद 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया.
तीसरे पत्नी ने दिया था धोखा
किशोर कुमार ने जब साल 1976 में एक्ट्रेस योगिता बाली से तीसरी शादी की थी. दरअसल फिल्म जमुना के तीर में दोनों ने साथ काम किया था. फिल्म तो पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन दोनों के बीच प्यार हो गया था और दोनों ने जल्द ही शादी कर ली. लेकिन ये फैसला दोनों के लिए सही साबित नहीं हुआ. खबरों की मानें तो योगिता की जिंदगी में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) आ गए थे, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. कहा जाता है कि इसी वजह से किशोर कुमार और योगिता का शाद के 2 साल बाद ही तलाक हो गया. फिर योगिता ने मिथुन से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- 'हीरोइनों की नाभि को जूम करके देखते हैं', जब इंडस्ट्री के काले सच से एक्ट्रेस ने उठाया था पर्दा