डरावनी खोपड़ी-हड्डियों के बीच रहते थे Kishore Kumar, लेटकर गाना गाने की करते थे जिद; जानें सिंगर से जुड़े फैक्ट

Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार अपने घर और कार में डरावनी खोपड़ी-हड्डियां लटकाकर रखते थे. आज उनकी 37वीं डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़े अजीबोगरीब किस्से बताएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kishore kumar

Kishore Kumar Death Anniversary

Advertisment

Kishore Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर किशोर कुमार (Kishor Kumar) ने अपनी गायिकी के साथ एक्टिंग से भी सबका दिल जीता. उनके भाई  अशोक कुमार भी एक एक्टर थे, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन किशोर कुमार को एक अलग ही पहचान मिली थी, वो अपनी गायिका के साथ-साथ एक्टिंग किया करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि किशोर दा में अपने घर और कार में डरावनी खोपड़ी-हड्डियां लटका रखी थी, वहीं वो बेहद कंजूस थे अगर उन्हें पैसे पूरे नहीं मिलते थे तो वो काम भी पूरा नहीं करते थे. आज उनकी 37वीं डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़े अजीबोगरीब किस्से बताएंगे. 

घर में लगवा रखे थे खोपड़ी और हड्डियां

किशोर कुमार (Kishore Kumar) को लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं था, वो अपनी  लाइफ को अलग तरीके से जीना पसंद करते थे. उन्हें पसंद नहीं था ज्यादा लोग उनसे मिलने उनके घर आए. वे मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं देते थे.  इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका निकाला था और अपने घर के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसपर लिखा था- किशोर कुमार से सावधान. इतना ही नहीं उन्होंने अपने घर के अंदर डरावनी खोपड़ी और हड्डियां लगवा रखी थी और लाल लाइट जलाकर रखते थे, जिससे लोग डर जाए. वहीं उन्होंने अपनी गाड़ी के आगे भी खोपड़ी लगाई थी. खास बात तो ये थी कि किशोर दा खुद हॉरर फिल्में देखने से डरते थे.

लेटकर गाना गाने की करते थे जिद

किशोर कुमार को अगर उनके जमाने का सबसे जिद्दी कलाकार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वो कोई भी काम अपनी मर्जी से किया करते थे. कोई आधी फीस देता था तो वो भी अधूरा काम ही करते थे. उनसे जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि एक बार वो लेटकर गाना की जिद करने लगे थे. दरअसल, हुआ यूं था कि किशोर कुमार 'इंतहां हो गई इंतजार' गाना नहीं गाना चाहते थे. लेकिन जब प्रोड्यूसर ने विनती की तो किशोर दा ने शर्त रखी कि वो टेबल पर लेटकर ही गाना रिकॉर्ड करेंगे. ऐसे में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माइक के सामने एक स्टाफ टेबल रखा गया जिसपर लेटकर किशोर दा ने गाना गया और  रिकॉर्डिंग पूरी की थी. ये गाना इतना बड़ा हिट हुआ था कि आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. 

ये भी पढ़ें- बिकिनी शॉपिंग करवाते थे इस टॉप एक्ट्रेस के पिता, नाम जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

Kishore Kumar kishore kumar songs Kishore Kumar Biopic kishore kumar unknown facts
Advertisment
Advertisment
Advertisment