नेहा कक्कड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. नेहा ने प्लेबैक और पॉप सिंगिंग दोनों में ही जबरदस्त सफलता हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाली नेहा कक्कड़ का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा.
नेहा का बचपन गरीबी में बीता
नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुआ था. संगीत के प्रति रुझान वाले परिवार में पली-बढ़ी नेहा को छोटी उम्र में ही गाने का शौक हो था. फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करने के बावजूद, नेहा के दृढ़ संकल्प और म्यूजिक के अपने प्रति प्रेम से अपना करियर बनाया.
इंडियन आइडल से पहचान मिली
उनके पिता स्कूल और कॉलेजों के बाहर समोसे बेचा करते थे, और भजन गाने से उन्हें प्रतिदिन 50 रुपये मिलते थे. नेहा को सफलता साल 2006 में रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में भाग लेने से मिली. हालांकि वह प्रतियोगिता नहीं जीत पाई, लेकिन उसकी आवाज़ और करिश्माई प्रदर्शन ने उसे पहचान दिलाई. लेकिन नेहा के लिए अब भी कामयाबी दूर थी.
शाहरुख खान के लिए गाया गाना
साल 2008 में नेहा ने 'नेहा द रॉक स्टार' नाम से अपना एल्बम रिलीज किया, इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया था, इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के साथ भी एक एल्बम लॉन्च किया था, जो काफी हिट हुआ, कहा जाता है कि इसी गाने से वह स्टार बन गईं.