AR rahman embraced islam and become muslim: बॉलीवुड फेमस सिंगर ए.आर.रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर शादी के 29 साल बाद अपनी बेगम सायरा बानू से तलाक लेने जा रहे है. जब से यह खबर इंटरनेट पर आई है इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड है. किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, मंगलवार की रात को सायरा बानू की वकील ने बयान जारी करते हुए कहा- 'भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.'
हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम किया कबूल
बता दें कि एआर रहमान भारत के सबसे महगें म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर में से एक हैं. इन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके गाने और म्यूजिक जेहन को एक अलग ही सुकून देते हैं. लेकिन क्या आर जानते हैं कि एआर रहमान अपने धर्मांतरण को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था.
23 साल की उम्र में बदला धर्म
जी हां, ये बात शायद ही बहुत कम लोगों को बता होगी कि एआर रहमान असल में हिंदू परिवार से हैं. उनका असली नाम दिलीप कुमार है, लेकिन उन्होंने साल 1989 में महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था. इसके बाद उन्होंने अपना नाम एआर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) रख लिया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एआर रहमान ने अपना धर्म क्यों बदला.
जानिए सिंगर ने क्यों लिया दूसरा धर्म अपनाने का फैसला
इस बात का खुलास खुद एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में बातचीत के दौरान बताया था कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम को अपनाया. रहमान ने बताया कि एक जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे तो इस दौरान एक सूफी उनका इलाज कर रहे थे. जब एआर रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बाद फिर से सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, 'एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे. 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें बहुत शांति मिली.'
ऐसे दिलीप कुमार बनें एआर रहमान
इस दौरान एआर रहमान ने ये भी खुलासा किया था धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम का सुझाव दिया था. एआर रहमान (AR Rahman) ने बताया कि उनकी मां बहन की शादी के लिए उनका कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंचीं. उस समय एआर रहमान भी अपना नाम बदलना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने ज्योतिषी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें दो नाम का सुझाव दिया. अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम. उन्हें रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया. और अपना नाम रहमान रख लिया. इसके बाद उन्होंने मां के कहने पर अपने नाम में अल्लाह रक्खा जोड़कर अपना नाम अल्ला रक्खा रहमान (एआर रहमान) रख लिया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव: सलमान खान के माता-पिता सलीम और सलमा खान ने मुंबई में डाला वोट, एक-दूसरे के हाथ थामे आए नजर