Advertisment

Kolkata Rape Case पर दिल को झकझोर देगी आयुष्मान खुराना की कविता, करीना कपूर ने कही ये बात

Kolkata Rape Case पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. आयुष्मान खुराना नेने गाई कविता तो करीना कपूर ने शेयर किया पोस्ट. देखिए किस सितारे ने क्या लिखा.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Kareena Kapoor (3)

Kareena Kapoor, Ayushmann Khurrana

Advertisment

Kolkata Rape-Murder Case Celebrities Reaction: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की हत्या और रेप केस (Kolkata Rape Case) की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस घटना से देशभर में गुस्सा है. जगह-जगह डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और महिला सुरक्षा के बारे में भी बात हो रही है. इस केस ने पूरे देश को हिला दिया है. आम आदमी से लेकर एक्टर्स तक इस केस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.आलिया भट्ट, विजय वर्मा, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा के बाद करीना कपूर ने भी ने इस घटना पर दुख जाहिर किया. वहीं, आयुष्मान खुराना ने अपने अकाउंट पर एक कविता शेयर की है. 

आयुष्मान खुराना ने गाई कविता 

आयुष्मान खुराना  (Ayushmann Khurrana) ने  एक कविता सुनाते हए कहा- 'मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,काश मैं भी लड़की होती. कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ-लिखाओ सशक्त बनाओ और जब पढ़-लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,काश मैं भी लड़का होती. 36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ. काश! उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती. काश मैं ही लड़का होती. कहते हैं सीसीटीवी नहीं था, होता भी तो क्या होता. एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती? काश में एक लड़का होती. अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती.' 

ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: आलिया भट्ट ने समझा रेप पीड़िता का दर्द, आजादी के 78 साल में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं

करीना कर रहीं बदलाव का इंतजार

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- '12 साल बाद भी वही कहानी, वही विरोध. लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतज़ार कर रहे हैं.' इसके अलावा एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ममता बनर्जी से जांच की मांग की और उन्हें याद दिलाया कि वह इकलौती महिला हैं जो मुख्यमंत्री पद पर बनी हुई हैं. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी इस घटना पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, 'अगर आप लोगों को कोलकाता रेप केस की न्यूज पढ़ने में इतनी तकलीफ हो रही है तो ये सोचिए कि उस महिला डॉक्टर के लिए ये सब कैसा रहा होगा. परिणीति ने आरोपी को फांसी देने की बात कही.'

ये भी पढ़ें- Viral Kiss Video: प्रियंका-निक का Liplock वीडियो वायरल, पूलसाइड में रोमांस करता दिखा कपल

Kareena Kapoor Parineeti Chopra Alia Bhatt Richa Chadha Ayushmann Khurrana Kolkata Rape Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment