'वो कब आ रहा है', आरती सिंह की प्रेग्नेंसी को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

Arti Singh Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं हैं. जी हां, एक्ट्रेस के भाई कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात.

Arti Singh Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं हैं. जी हां, एक्ट्रेस के भाई कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात.

author-image
Uma Sharma
New Update
Krishna Abhishek gave hint about Aarti Singh Pregnancy know here ......

Image Source Social Media

Arti Singh Pregnancy: हीरो नंबर 1 की भांजी आरती सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन पति दीपक चौहान के साथ अच्छा वक्त गुजार रही हैं. इसी बीच आरती सिंह को लेकर ये खबरें वायरल हो रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने बेबी का वेलकम करने वाली हैं. आइए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

क्या प्रेग्नेंट हैं आरती सिंह?

Advertisment

दरअसल, ये हिंट किसी और ने नहीं, बल्कि आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने दी है. हुआ यूं कि हाल ही में आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक एक साथ एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां आरती बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दी. वहीं इस इवेंट से दोनों बहन-भाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से एक वीडियो में कृष्णा आरती को लेकर कुछ ऐसा कह देते हैं, जो अब जमकर इंटनेट पर वायरल हो रहा है.

आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर क्या बोले कृष्णा? 

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कृष्णा अभिषेक, बहन आरती सिंह से कह रहे हैं कि 'अब हमको न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है'. वो कहते हैं कि 'शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया, एन्जॉय करो और हमको न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है'. अपने भाई की बात सुन आरती भी स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं अब इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि आरती प्रेग्नेंट हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने तो उन्हें बधाई देना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि कृष्णा ने ये बात सिर्फ मजाक में कही थी.

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ कर रही धुआंधार कमाई, अब तक इतना हुआ कलेक्शन

Krishna Abhishek Aarti singh govinda niece aarti singh Aarti Singh Pregnancy Govinda govinda family Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment