Krystle Dsouza Financial Crisis: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा काफी चर्चा में हैं. आपने उन्हें सुपरहिट शो 'एक हजारो में मेरी बहना है' में देखा होगा. क्रिस्टल ने अब टीवी छोड़ दिया है. उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' (Chehre) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस अब लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं. हालांकि, फिल्मों में एंट्री लेना उनके आसान नहीं रहा है. टीवी छोड़कर फिल्मों में काम करने के लिए क्रिस्टल को अपनी सेविंग पर दांव पर लगानी पड़ी.
इस बीच एक पॉडकास्ट में क्रिस्टल ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. क्रिस्टल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही थीं. उनके पास खाने के पैसे नहीं थे और वह सिर्फ बिस्किट खाकर गुजारा कर रही थीं.
टीवी से फिल्मों में जाने के लिए लिया ब्रेक
एक इंटरव्यू में क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी बुरे वक्त की कहानी साझा की है. उन्होंने बताया कि जब किसी टीवी एक्टर को फिल्मों में काम करना होता है तो वह उनके लिए एक बड़ा फैसला होता है. टीवी छोड़ने से लेकर फिल्म साइन करने के लिए एक ब्रेक लेना पड़ता है. ये एक ट्रांजिशन जैसा है जिसमें कई बार आपकी सारी सेविंग चली जाती हैं. अगर आपने कई साल का ब्रेक लिया तो आपकी सेविंग डेली खर्चे में खत्म होती जाती है. हम टीवी एक्टर्स को फिल्मों में काम मिनला यूं भी मुश्किल है क्योंकि हमारी टीवी स्टार्स वाली इमेज होती है.
लॉकडाउन में खत्म हो गई सारी सेविंग
क्रिस्टल ने बताया कि लॉकडाउन के समय उनकी सेविंग खत्म हो रही थी. उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे. मैं उन दिनों सिर्फ बिस्किट खाकर गुजारा कर रही थी. लेकिन जब ये बात टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को पता चली तो उन्होंने तुरंत क्रिस्टल की मदद की. क्रिस्टल बताती हैं कि एकता कपूर के घर से पूरे लॉकडाउन उनके लिए तीन वक्त का खाना आता था. इस तरह वो अपने बुरे वक्त से उबर पाईं.
फिर क्रिस्टल ने खरीदा करोड़ों का घर
क्रिस्टल डिसूजा के लिए लॉकडाउन भले तंगी भरा गुजरा हो लेकिन साल 2021 में उनके लिए चांदी बरस पड़ी. एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा. क्रिस्टल ने अंधेरी वेस्ट में करोड़ों का घर खरीदा था जिसे देखकर उनके पेरेंट्स भी बेटी पर गर्व करने लगे. क्रिस्टल ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था मुंबई में उनका खुद का घर होगा लेकिन महामारी ने उन्हें मजबूत बनाया और खुद के लिए सोचने का टाइम दिया.