Shraddha Arya Blessed With Twins: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य मां बन गई हैं. एक्ट्रेस के बेबी के आने का वह और उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में पैंस को मां बनने की खुशखबरी दे दी है. लेकिन ये खुशी डबल है. जी हां, एक्ट्रेस के घर डबल खुशियां आई हैं. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बच्चों एक बेटा-एक बेटी को जन्म दिया है. जिसकी पहली झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है.
श्रद्धा आर्य ने दिखाई ट्विन्स की पहली झलक
श्रद्धा आर्य ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने जुड़वा बच्चों के इस दुनिया में आने की जानकारी दी है. श्रद्धा आर्य ने हॉस्पिटल से ही एक वीडियो शेयर किया है और अपने बेड से एक खूबसूरत नजारा दिखाया है. एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने जुड़वा बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं और उनके पीछे लगे ढेरों बैलून्स पर बेबी ब्वॉय और बेबी गर्ल लिखा दिख रहा है.
शादी के तीन साल बाद मां बनीं एक्ट्रेस
मां बनने की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'खुशियों की दो बंडल ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल खुशियों से दोगुना भरा गया है. आपको बता दें कि श्रद्धा ने 2021 में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) से शादी की थी. श्रद्धा पति के साथ दिल्ली में रहती हैं. वहीं शादी के 3 साल बाद कपल जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक दे रहे बधाई
जुड़वा बच्चों की मां बनने पर श्रद्धा आर्य को टीवी सेलेब्स के साथ फैन्स भी बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा- ओह माय सो सो क्यूट..नए पेरेंट्स को बधाई..दोनों एंजल्स को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. वहीं टीवी एक्टर धीरज धूपर ने लिखा- ढेर सारी शुभकानमाएं. इनके अलावा श्रृति झा, पूनम प्रीत, मुग्धा चापेकर जैसे कई सेलेब्स ने भी श्रद्धा को मां बनने की बधाई दी. साथ ही फैंस भी एक्ट्रेस और उनके बच्चों को ढेर सारा प्यार और बधाई भेज रहे हैं..आपको बता दें कि श्रद्धा ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि रिवील उन्होंने आज किया है.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की वो बेटी, जिसने शादी में झेला नासूर दर्द, पति ने पहली रात ही कर दिया सौदा