सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश का जहीर संग कैसा है रिश्ता? शादी को लेकर बोले- 'मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं'

Kussh Sinha on Sonakshi-Zaheer Marriage: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे. इस बीच एक्ट्रेस के भाई कुश ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

Kussh Sinha on Sonakshi-Zaheer Marriage: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे. इस बीच एक्ट्रेस के भाई कुश ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sonakshi Sinha (1)

Sonakshi Sinha with Brothers Photograph: (Social Media)

Kussh Sinha on Sonakshi-Zaheer Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जब से जहरी इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की है, तब से ही हसीना लाइमलाइट में बनी हुई हैं.वहीं, एक्ट्रेस की शादी के समय उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे, जिसके बाद ऐसी खबरें आई थी कि वो सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ थे. इस बीच एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी, जहीर संग अपना रिश्ता और परिवारिक कलह की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

सोनाक्षी की शादी में हुए थे शामिल

Advertisment

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा के भाई ने उन अफवाहों को गलत बताया कि वो एक्ट्रेस की शादी में नहीं गए थे. कुश ने कहा- 'मैं शादी में शामिल हुआ था. मुझे पता है लोग बेवजह की बातें कर रहे थे, और मैंने सोचा, ठीक है, अगर कोई इस बारे में बात करना चाहता है, तो यह उनका अपना एजेंडा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप मुझे तस्वीरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है.' कुश ने आगे कहा- 'मैं जिंदगी बहुत सादगी से जीता हूं. अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है, तो लोग हजार तरह की बातें कह सकते हैं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'

लव को लेकर कही ये बात

कुश सिन्हा ने  भाई लव (Luv Sinha) के बहन सोनाक्षी के शादी में शामिल ना होने के सवाल पर कुछ भी कहने से मना कर गिया. कुश ने कहा- 'मैंने इसे सीधे शब्दों में इसलिए कहा क्योंकि मैं लव की ओर से कोई कमेंट नहीं करना चाहता.  मैं यहां सोनाक्षी की ओर से भी कोई कमेंट नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि हर किसी को अपने फैसले लेने की आजादी है. जब तक वे इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक है.' इस दौरान कुश ने परिवार के बीच चल रही कलह की अफवाहों को भी गलत बताया और कहा कि सब ठीक है.

कैसा है जीजा जहीर संग रिश्ता?

इंटरव्यू में कुश से जब जहीर इकबाल संग रिश्ते  को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'हम ठीक हैं! मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. हम ठीक हैं'.  इस दौरान कुश ने बहन सोनाक्षी के फैसले को सपोर्ट किया और कहा कि ये उनकी खुद की चॉइस है. कुश ने कहा- 'मैं इसका सम्मान करता हूं. हो सकता है कि मैं रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी नही रखता हूं, लेकिन मैं उसकी पसंद का भी सम्मान करता हूं. वह एक एडल्ट है, और एक इंडीविजुअल है. उसे अपनी पसंद चुनने की आजादी है. जैसा कि मेरे पिताजी हमेशा कहते थे, वह कुछ भी गैरकानूनी नहीं कर रही है, है ना?'

ये भी पढ़ें- हीरो बनने से पहले टीचर था ये एक्टर, अपनी ही स्टूडेंट को दे बैठा दिल, फिर ऐसे की शादी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Zaheer Iqbal kush sinha Luv Sinha Sonakshi Sinha Marriage Sonakshi Sinha brothers Sonakshi Sinha
Advertisment