Advertisment

दिवाली पर सिनेमाघरों में लगा फिल्मों का मेला , 'स्त्री ', 'भेड़िया' से लेकर 'मुंज्या' तक दोबारा हुई रिलीज

Stree2, Bhediya, Mujya:'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इन तीनों ही फिल्मों में नजर आए अभिषेक बनर्जी ने अपनी खुशी जाहिर की हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
maddock

Stree2, Bhediya, Mujya

Advertisment

Stree2, Bhediya, Mujya: मैडॉक यूनिवर्स (Maddock Supernatural Universe) की फिल्म स्त्री, 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. ये चारों ही फिल्में एक बार फिर से सिनाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. जहां भेड़िया साल 2022 में रिलीज हुई थी, वहीं मुंज्या इस साल जुन में तो स्त्री 2  इस साल अगस्त के महीने में ही रिलीज हुई थी, जो साल 2018 में स्त्री का सीक्वल है और अब लगभग ढाई-तीन महीने बाद ये फिल्में फिर से रिलीज हो गई है. इस रिलीज को लेकर इन फिल्मों नजर आए जना यानी कि  अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अपनी खुशी जाहिर की हैं.  ‘जना’ एक ऐसा करैक्टर हैं, जो इन सभी फिल्मों को आपस में जोड़ता है.

यह देखना किसी अवॉर्ड से कम नहीं- अभिषेक

'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' के  एक बार फिर से सिनेमाघरों में रि-रिलीज को लेकर अभिषेक ने अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने कहा- 'फिल्मों का फिर से रिलीज होना बहुत बड़ा सम्मान है, लेकिन एक ही समय में तीन फिल्मों का सिनेमाघरों में वापस आने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. यह देखना किसी अवॉर्ड से कम नहीं है. 'स्त्री ', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इन फिल्मों और मेरे किरदार को इतना प्यार दिया. मेरा यह किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है.'

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की फिल्में

बता दें ये सभी फिल्में मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के अंदर आती हैं. सबसे पहले 2018 में  स्त्री आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद  साल 2022 में भेड़िया रिलीज की गई थी. इन दोनों ही फिल्मों को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद इस साल जून में आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित मुंज्या ने धमाल मचा दिया. लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था. फिर अगस्त में स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 ने तो सिनेमघरों में धमाल ही मचा दिया.  स्त्री 2 के कलेक्शन की बात करें तो 840 करोड़ का बिजनेस करके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. 

ये भी पढ़ें- 'मेरा चेहरा जलाकर...', आखिर क्यों भड़क उठीं नयनतारा, ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथ

Munjya Bhediya Stree 2 Abhishek Banerjee Bhediya 2 Film Munjya collection Abhishek Banerjee casting director Abhishek Banerjee films
Advertisment
Advertisment