/newsnation/media/media_files/2025/03/18/MwzSnUYpdNR4f60rOLvg.jpg)
Image Credit: Social Media
Madhuri Dixit On Rasha Thadani: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित से हर कोई वाकिफ है जिन्होनें ना सिर्फ दर्शकों को अनगिनत फिल्मों से एंटरटेन किया है बल्कि अपने कई आइकोनिक ट्रैक्स की बदौलत फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है जो आज भी सदाबहार गानों की लिस्ट में शुमार है, इसी से रिलेटेड विषय पर माधुरी ने हाल ही में बताया की उनके अकॉर्डिंग कौन है सबसे योग्य स्टारकिड जो उनके ट्रैक 'एक दो तीन' को बिलकुल उनके अंदाज में परफॉर्म करने की कला रखती है.
'उई अम्मा' गर्ल है माधुरी की फेवरिट
हाल ही में माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने के साथ आईफा अवार्ड्स 2025 में शामिल हुई थीं. उसी बीच आईफा ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए माधुरी ने राशा थडानी की तारीफ करते हुए कहा, 'सबसे कम उम्र की लड़कियों में मुझे राशा थडानी पसंद है, उनका डांस बहुत ही शानदार है.'
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर आज उनके मशहूर गाने 'एक दो तीन' का रीमेक बनाया जाए तो उनके हिसाब से कौन सा एक्टर उनके गाने के साथ न्याय कर सकता है, तो माधुरी ने बिना देर किया तुरंत राशा का नाम लिया जिससे साबित होता है कि राशा थडानी को धक धक गर्ल बहुत ज्यादा पसंद करती हैं. माधुरी दीक्षित का ये फेमस गाना उनकी 1988 की धमाकेदार फिल्म 'तेजाब' का है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, चंकी पांडे, अन्नू कपूर, अनुपम खेर, किरण कुमार, मन्दाकिनी और सुरेश ओबेरॉय जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल थे.
राशा के डेब्यू के बारे में
राशा थडानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी है, जिन्होनें इस साल अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म का प्लाट प्री-इंडिपेंडेंस एरा के बैकड्रॉप पर सेट है जिसमें फिल्म की कहानी 19 वर्षीय गोविंद और एक उल्लेखनीय घोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें डकैत और जमींदारी के बारे में चर्चा की गई है.
ये फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था और फिल्म साल 2025 की पहली फ्लॉप साबित हुई थीं, हालांकि इस फिल्म के एक गाने में अपने डांस की कला और एक्सप्रेशंस की बदौलत राशा ने दमदार वाहवाही बटोरी थीं. ये फिल्म इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.
ये भी पढ़ें: