Advertisment

'हम आपके हैं कौन' में इसने निभाया था डबल रोल, 30 साल बाद माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा

Hum Aapke Hain Koun Unknown Facts: क्या आपको पता है कि 'हम आपके हैं कौन' में एक किरदार का डबल रोल भी था. सालों बाद खुद माधुरी दीक्षित ने इसका खुलासा किया है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
hum aapke hain koun

Hum Aapke Hain Koun Facts

Advertisment

Hum Aapke Hain Koun Unknown Facts: 90's की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर लोगों के दिलों पर भी धमाल मचा दिया था. ये फिल्म  सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में एक किरदार का डबल रोल भी था. जी हां, सालों तक इस बात को किसी को भी पता नहीं चल पाया, लेकिन अब खुद माधुरी दीक्षित ने इसका खुलासा किया है. 

 माधुरी दीक्षित को हुए 40 साल पूरे

माधुरी दीक्षित (Madhuri) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भूलैया 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है, और हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. वहीं, एक्ट्रेस को बॉलीवुड में 40 साल पूरे हो गए है., ऐसे में उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू पर अपनी खुशी जाहिर की और ऑडियंस को प्यार देने के लिए धन्यावाद किया. इसके अलावा माधुरी ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में अपने निशा के किरदार को भी याद किया और बताया कि लोग उसे आज तक नहीं भूल पाए है. 

फिल्म में किसका था डबल रोल

इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने ‘हम आपके हैं कौन’ से जुड़ी एक शॉकिंग बात भी बताई. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म में एक अहन किरदार का डबल रोल भी था. जी हां, फिल्म में प्रेम (सलमान खान) का जो पेट डॉग टफी  था उसका डबल रोल था. वो ऐसे कि सेट पर दो डॉग्स को हायर किया गया था. जब एक नहीं करता था तो दूसरे से शूट किया जाता. माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को भूल भूलैया से पहले  वेब सीरीज ‘फेम गेम’ में देखा गया था. वहीं, एक्ट्रेस के अपकमिंग फिल्मों के लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

hum aapke hain kaun

ये भी पढ़ें- पलक-इब्राहिम मालदीव में गुजार रहे हसीन पल! डिनर डेट से लेकर पूल पार्टी तक पोस्ट से पकड़ी गई चोरी

Salman Khan Madhuri Dixit actress madhuri dixit Hum Aapke Hain Koun Hum Aapke Hain Koun 30 years
Advertisment
Advertisment
Advertisment