महाकुंभ में संगम की रेती पर सहस्त्रधारा की प्रेरणा से 21 से 27 जनवरी तक अतिरुद्र यज्ञ कराया जाएगा. इस यज्ञ में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होने वाले है. इसमें महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मोनिका राय, सचिन तेंदुलकर के अलावा मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक दिन के यजमान के रुप में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई बॉलीवुड के सितारों का भी मेला लगेगा.
इस टाइम शुरु होगा यज्ञ
पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी ने बताया कि यज्ञ उत्तराखंड के देहरादून स्थित सहस्त्रधारा की संस्था जनकल्याण सेवा आश्रम समिति की तरफ से आयोजित होगा. इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावा यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, ओशिनिया, कनाडा और अमेरिका से तकरीबन तीन हजार श्रद्धालु आहुति डालने के लिए पहुंचेंगे. यज्ञ में सुबह नौ से शाम पांच बजे आहुतियां डाली जाएंगी.
ये सिंगर भी होंगे
गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम,विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे. मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम होगा. शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय तक ये होगा. महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की बागडोर संभालेंगी सारा, क्रिकेटर ने छोटी सी उम्र में बेटी को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने आज की जनरेशन को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- 'आजकल के बच्चे ज्यादा ही...'
इस दिन होगी प्रस्तुति
10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन आएंगे. 11 जनवरी को लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा कैलाश खेर 18 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगे. 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं. वहीं 20 जनवरी को मैथिली ठाकुर आएंगी. वहीं 24 फरवरी को श्रेया घोषाल आएंगी. इसके अलावा 31 जनवरी को कविता पौडवाल आएंगी.
ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सजा अनुराग कश्यप का घर, लाडली आलिया की शादी की रस्में हुई शुरु
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने गाए हैं कई गाने, डांस से भी मचा चुकी हैं धमाल