'संस्कार बड़े अच्छे हैं', 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर महिमा चौधरी की बेटी ने किया कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

Mahima Chaudhary Daughter Video Viral: बीती रात को दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग हुई है, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे. ऐसे में इस दौरान महिमा चौधरी की बेटी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Mahima Chaudhary Daughter Video Viral: बीती रात को दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग हुई है, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे. ऐसे में इस दौरान महिमा चौधरी की बेटी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahima Chaudhary daughter did something special at screening of Umrao Jaan video viral on social med (1)

Mahima Chaudhary Daughter Video Viral

Mahima Chaudhary Daughter Video Viral: सिनेमा जागत की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म 'उमराव जान' सुपरहिट साबित हुई थी. जी हां, ये फिल्म आज तक फैंस के दिलों में बसी हुई है. ऐसे में ये फिल्म को दोबारा रिलीज हो रही है. वहीं 26 जून को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे. उमराव जान की इस स्क्रीनिंग पर सितारों का तांता लगा हुआ था. ऐसे में इस खास मौके पर महिमा चौधरी भी अपने बच्चों के साथ पहुंचीं.

Advertisment

महिमा की बेटी अरियाना ने किया ये काम

वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा ध्यान महिमा की बेटी अरियाना ने खींचा. जी हां, अरियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां महिमा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अरियाना ने इस मौके पर कई बड़े सितारों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने अभिनेता और नेता राज बब्बर से भी मुलाकात की और उनके पैर भी छूए.

अरियाना के अच्छे संस्कारों की हो रही तारीफ

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में महिमा चौधरी राज बब्बर से मिलती हैं, और तभी उनकी बेटी अरियाना राज बब्बर के पैर छूती दिख रही हैं. वहीं अब इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और अरियाना के अच्छे संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने पॉजिटिव कमेंट्स भी किए हैं.

फैंस ने किए कमेंट

एक ने लिखा, बड़े अच्छे संस्कार दिए हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- चलो अभी भी कुछ अच्छे बच्चे हैं बॉलीवुड में. एक ने लिखा- बहुत बढ़िया, आजकल के बॉलीवुड के बच्चों में इस तरह के संस्कार देखने बहुत कम मिलते हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ये होते हैं संस्कार. साथ ही एक और यूजर ने लिखा- संस्कार बड़े अच्छे हैं. 

ये भी पढ़ें: जिस सोसाइटी में है अनुष्का-विराट का अपार्टमेंट, वहां से घर बेचकर निकली एकता कपूर, करोड़ों में की डील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi raj babbar umrao jaan re release Umrao Jaan Mahima Chaudhary daughter Mahima Chaudhary Daughter Video Viral
Advertisment