Khushbu Sundar Reaction Hema Committee: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने हलचल मचा कर रख दी है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कई एक्ट्रेस इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर खुलासा कर रही है. वहीं अब एक्ट्रेस से नेता बनीं बीजेपी लीडर खुशबू सुंदर ने भी मलयालम इंडस्ट्री में व्याप्त यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात की और कई चौंका देने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को अंजाम देने वाले का नाम बताया.
महिलाओं को करना पड़ता है समझौता
खुशबू सुंदर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'हमारी इंडस्ट्री में #MeToo मोमेंट्स ने हमें तोड़ दिया है. उन महिलाओं को सलाम जो अपनी बातों पर टिकी रहीं और सफल रहीं. अब्यूज को रोकने के हेमा कमेटी की रिपोर्ट की सख्त जरूरत थी, लेकिन क्या यह ऐसा कर पाएगी? अब्यूज, सेक्शुअल फेवर मांगना, और महिलाओं से यह उम्मीद करना कि अपने करियर में पैर जमाने या आगे बढ़ने के लिए कॉम्प्रोमाइज करेंगी, यह हर क्षेत्र में मौजूद है. एक महिला से अकेले ही यह अपेक्षा क्यों की जाती है कि वह ये सब झेले? हालांकि, पुरुषों को भी इसका सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा है.'
पिता के हाथों हुआ दुर्व्यवहार
खुशबू सुंदर ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी 24 साल और 21 साल की बेटियों से बातचीत की. एक्ट्रेस ने अपने नोट में उन महिलाओं को सलाम किया जो आगे आईं और इसके लिए लड़ाई लड़ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के बारे में भी खुलासा किया जिन्होंने 8 साल की उम्र में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मुझे अपने पिता के दुर्व्यवहार के बारे में बोलने में इतना समय क्यों लगा? मैं सहमत हूं कि मुझे पहले बोलना चाहिए था. लेकिन मेरे साथ जो हुआ, वह मेरे करियर को बनाने के लिए कोई समझौता नहीं था। मेरे साथ उस व्यक्ति के हाथों दुर्व्यवहार किया गया जो मेरे गिरने पर मुझे संभालने वाले सबसे मजबूत हाथों में से था.'
ये भी पढ़ें- Sholay: 50 साल बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही 'शोले', इस दिन होगी री-रिलीज