/newsnation/media/media_files/2025/09/14/manoj-bajpayee-luck-changed-after-visiting-neem-karoli-baba-kainchi-dham-he-said-i-got-all-my-answer-2025-09-14-15-03-41.jpg)
Manoj Bajpayee Reveals His Life Changed After Visiting Neem Karoli Baba
Manoj Bajpayee Reveals His Life Changed After Visiting Neem Karoli Baba: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जुगनुमा’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने इस फिल्म और अपने जीवन के एक अहम मोड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया.
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा आया था जब वो गहरे असमंजस और बेचैनी से गुजर रहे थे. उन्हें लगने लगा था कि उनका करियर अब खत्म होने की कगार पर है. लेकिन इस मुश्किल दौर में नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम की यात्रा उनके लिए एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई.
कैंची धाम में मिला सुकून
‘जस्ट टू फिल्मी’ को दिए इंटरव्यू में मनोज ने बताया, 'मैं उस वक्त बहुत बेचैन था. ऐसा लगने लगा था कि मेरा वक्त अब फिल्म इंडस्ट्री में खत्म हो चुका है. ‘द फैमिली मैन’ सीजन 1 से एक साल पहले तक मैंने कोई काम नहीं किया था. मैं अपने जीवन के सवालों के जवाब खोज रहा था.' इसी दौरान फिल्म ‘जुगनुमा’ के निर्देशक राम रेड्डी ने मनोज से कैंची धाम चलने का सुझाव दिया. मनोज ने बताया कि वो दोनों बाबा नीम करोली के आश्रम गए और एक घंटे की चढ़ाई करके बाबाजी की गुफा में ध्यान किया.
'जैसे कोई जादू हुआ…'
मनोज ने कहा, 'हमने वहां ध्यान लगाया और जैसे ही हम नीचे उतरे, हमें हमारी फिल्म ‘जुगनुमा’ मिल गई. ऐसा लगा जैसे किसी जादू ने रास्ता दिखा दिया. उसी यात्रा में मुझे मेरे तमाम सवालों के जवाब भी मिले.'
फिल्म की कहानी से जुड़ा निजी संघर्ष
मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया कि ‘जुगनुमा’ के मुख्य किरदार की कहानी भी कुछ हद तक उनके व्यक्तिगत संघर्षों से मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा, 'वो अनुभव किसी भी मोह-माया से परे था. मैं उसे शब्दों में नहीं बयां कर सकता. मैंने वहां हर चीज को गहराई से महसूस किया.'
ये भी पढ़ें: Tanya Mittal के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह गिरफ्तार, एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप