Advertisment

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को पर निम्रत कौर ने की ऐसी टिप्पणी, सुन जूनियर बच्चन भी रह गए सन्न

Nimrat kaur on Aishwarya-Abhishek marriage: निम्रत कौर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. ऐसे में उनकी इस टिप्पणी की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-24T125841.876

निम्रत कौर की टिप्पणी से मचा बवाल

Advertisment

Nimrat kaur on Aishwarya-Abhishek marriage: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ अफवाहें उड़ रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में सोशल मीडिया पर निम्रत कौर का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में वह ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. ऐसे में उनके इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. जानिए क्या है पूरा माजरा.

निम्रत कौर का वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी टूटने की अफवाहें उड़ रही है. वहीं दोनों काफी समय से किसी भी पार्टी या इवेंट में साथ भी नजर आए हैं. ऐसे में ये सब देखकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.इतना ही नहीं कुछ लोग तो अभिषेक का नाम निम्रत कौर के साथ भी जोड़ने लगे हैं. लोगों का कहना है कि निम्रत कौर की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में दरार आई है. इसी बीच अब फैंस ने उनका एक पुराना वीडियो खोज निकाला है, जिसमें वह  ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर कुछ टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. बस फिर क्या अब उनके इस वीडियो को देख लोगों को एक बार फिर ऐश्वर्या और अभिषेक की टूटती शादी पर बात करने का मौका मिल गया.

निम्रत कौर ने कही ये बात

वायरल वीडियो में निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन एक चैट शो में बातें करते दिख रहे हैं. ये वीडियो फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन के दौरान का है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें एक्टर अपनी शादी के 15 साल पूरे होने का जिक्र कर रहे हैं.अभिषेक बच्चन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी शादी को हाल में ही 15 साल पूरे हो गए हैं और इतना कहकर वो वहां पास रखी टेबल को छूते हुए टचवुड कहते हैं.ऐसे में इस दौरान अभिषेक की ये बात सुनते ही निम्रत ऐसी टिप्पणी करती हैं कि अभिषेक भी थोड़ी देर के लिए सन्न रह जाते हैं. निम्रत कहती हैं, 'शादियां लंबी नहीं टिकतीं'. ये कहकर वो हंसने लग जाती हैं. इसके बाद अभिषेक बच्चन उन्हें, 'थैंक्स' बोलते हैं और फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि अरे वो कुछ ऐसा-वैसा नहीं कह रही थीं. इसके बाद निम्रत और अभिषेक दोनों ही हंसते हैं. अब  निम्रत की इस टिप्पणी पर लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. 

लोगों के काॅमेंट

इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये पहले से चाहती थी शादी टूट जाए.' एक ने लिखा 'इस वीडियो को देखकर तो अफवाहें सच लग रही हैं. 'एक शख्स ने लिखा, 'इसने ही रिश्ता खराब किया, अब तो पक्का हो गया है.' बता दें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी टूटने की खबरों का News nation खंडन करता है. 

ये भी पढ़ें- 'बाप के लिए इज्जत नहीं...' इस शख्स ने आमिर खान के बेटे जुनैद के संस्कार पर उठाए सवाल!

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan abhishek bachchan aishwarya rai divorce Nimrat kaur
Advertisment
Advertisment