Masaba Gupta On Facing Racism: वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Nina Gupta) की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी प्रग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. भारतीय मां और विदेशी पिता होने की वजह से मसाबा ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. डिजाइनर ने बताया कि उन्होंने नस्लवाद का सामना किया है. इसकी वजह से उनके पिता के आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. मसाबा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके होने वाले बच्चे के लिए भी लोग यहीं कमेंट कर रहे हैं.
होने वाले बच्चे को नस्लवाद जैसी सलाह!
इन दिनों मसाबा प्रेग्नेंट हैं.हाल ही में फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में मसाबा ने कहा कि नस्लवाद को लेकर कहा कि- 'कल मेरे साथ ऐसा हुआ था कि एक व्यक्ति मेरे पास आया था और मुझसे कह रहा था, 'आपको हर दिन एक रसगुल्ला खाना चाहिए' क्योंकि आपके बच्चे को आपसे हल्का बनना है और फिर, उससे 15 दिन पहले जब मैं एक डिलीवरी से पहले मालिश करवा रही थी, क्योंकि मैं यही करती हूं और उसने मुझसे कहा, 'आप ना दूध लिया करो आपका बच्चा सांवला नहीं होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'मैं टॉयलेट साफ करूंगी...?' गोविंदा की पत्नी ने ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर
पिता ने भी झेला नस्लवाद
मसाबा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके पिता ने नस्लवाद का दर्द झेला है. उन्होंने कहा- 'अब मुझे पता चला कि मेरे पिता इतने सालों तक इसके (नस्लवाद) बारे में इतनी दृढ़ता से क्यों महसूस करते थे. आज तक अगर आप उनसे पूछेंगे तो उनकी आंखों में आंसू होंगे या उनके अंदर इतना गुस्सा होगा कि वह बड़े गर्व के साथ जवाब देंगे. वह सबसे बुरे समय में बड़े हुए. उन्होंने ऐसे समय में पेशेवर क्रिकेट खेला जब आपकी त्वचा का रंग दुनिया में आगे बढ़ने की आपकी क्षमता के आड़े आता था. यह वहां है, हर जगह. जब तक हम इसके लिए नहीं लड़ेंगे तब तक इसके बारे में बात होती रहेगी और यह तभी होगा जब हर कोई इसके लिए लड़ेगा.'
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस का HOT डांस वीडियो वायरल, 3 साल पहले लीक हुए MMS ने हिला डाला था इंटरनेट