साल 2000 में, जब कई सुपरमॉडल ने बॉलीवुड में कदम रख रहे थे, अर्जुन रामपाल ने भी इसी राह पर चलने का फैसला लिया. उनका करियर 2001 की फ़िल्म "प्यार इश्क और मोहब्बत" से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सुनील शेट्टी और आफ़ताब शिवदासानी के साथ काम किया. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. लेकिन रामपाल ने हार नहीं मानी.
आर्थिक तंगी से जूझे
2002 में फिल्म "आंखें" से उन्हें एक सफलता मिली, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी. इसके बाद, उन्होंने 40 से अधिक फ़िल्मों में काम किया, लेकिन कुछ समय बाद वह लगातार 14 बॉक्स ऑफिस विफलताओं का सामना करने लगे. इस कठिन दौर में, अर्जुन को अपने किराए के लिए भी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके मकान मालिक कैसे उनके लिए सहारा बने, जब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
"डॉन" में सपोर्टिंग रोल
अर्जुन के करियर में बदलाव तब आया जब शाहरुख़ खान की फिल्म "डॉन" में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाई. इस फ़िल्म ने उन्हें आलोचकों से प्रशंसा और दर्शकों से पहचान दिलाई. इसके बाद "ओम शांति ओम" में उनके अभिनय ने उनके करियर को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया. लेकिन "रॉक ऑन" (2008) में उनका प्रदर्शन उनके बेहतरीन कामों में से एक माना जाता है, जिससे उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय अवार्ड मिला.
अर्जुन की दो बेटियां
अर्जुन रामपाल का पर्सनल लाइफ भी उनके करियर की तरह ही रोमांचक रहा है. उन्होंने 1998 में पूर्व मॉडल मेहर जेसिया से शादी की, और उनके दो बेटियां हैं, माहिका और मायरा. लेकिन शादी के 20 साल बाद, दंपति ने 2018 में अलग होने का फैसला किया. अर्जुन ने बाद में खुलासा किया कि उनकी प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स उनके पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थीं, जो 2020 में पैदा हुआ. इसके बाद, जुलाई 2023 में, उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया.