अरुण गोविल की पत्नी से लेकर भाभी तक रह चुकी हैं ऐक्ट्रेस, मिलिए 'रामायण' के राम के परिवार से

Arun Govil family: 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं. जन्मदिन पर खास जानिए अरुण गोविल के परिवार के बारे में.

Arun Govil family: 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं. जन्मदिन पर खास जानिए अरुण गोविल के परिवार के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-11T203654.522

मिलिए 'रामायण' के राम के परिवार से

Arun Govil family: रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले ऐक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) को तो हर कोई जानता है, लेकिन रियल लाइफ में टीवी के इस राम के पर‍िवार को कम ही लोग जानते हैं. राम के किरदार को निभाने वाले अरुण गोव‍िल अपने परिवार संग मुंबई में ही रहते हैं. आइए जानते हैं उनके निजी जिंदगी और उनके परिवार के सदस्य के बारे में.

अरुण गोविल ऐसे बने एक्टर

Advertisment

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही अरुण नाटक किया करते थे. हालांकि,अरुण ने ऐक्टिंग में करियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था. महज 17 साल की उम्र में वो मुंबई अपने भाई के साथ बिजनेस करने आए थे लेकिन उनपर एक्टिंग का जुनून सवार हो गया और उन्होंने एक्टिंग का दामन थाम लिया. अरुण को फिल्म 'पहेली' (1977) से बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला.  

New Project - 2025-01-11T203442.378

इन फिल्मों में किया काम

इसके बाद उन्होनें , 'सावन को आने दो', 'सांच को आंच नहीं', 'इतनी सी बात', 'हिम्मतवाला' , 'लव कुश' (1997) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है. अरुण गोविल ने रामानंद सागर के 'रामायण' के अलावा एक अन्य सीरियल 'विक्रम-बेताल' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन ज्यादा पहचान उन्हें राम के किरदार से मिली. 

New Project - 2025-01-11T203202.221

अरुण गोविल की भाभी थीं एक्ट्रेस

बता दे कि, अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे. अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल ने अभिनेत्री तबस्सुम से शादी की है. तबस्सुम बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं साथ ही वो मशहूर होस्ट हैं. बॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी टॉक शो दूरदर्शन पर प्रसारित 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' को तबस्सुम होस्ट करती थीं. विजय गोविल और तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल भी एक टीवी ऐक्टर हैं.

एक्टर की वाइफ भी कर चुकी हैं एक्टिंग

बात करे अरुण गोविल कि तो उन्होंने 1979 में श्रीलेखा से शादी की है. श्रीलेखा भी ऐक्ट्रेस रह चुकी है. वो 'छोटा सा घर' और 'हिम्मतवार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा अमल और एक बेटी सोनिका है. अमल कॉर्पोरेट बैंकर है और उनकी शादी हो चुकी हैं. उनके दो बच्चे भी है. सभी मुंबई में ही एक साथ ही रहते है. 

New Project - 2025-01-11T203106.695

अरुण गोविल की बेटी हैं बेहद खूबसूरत

वहीं सोनिका ने 'University of westminster' से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है. सोनिका पढ़ने की बेहद शौकीन है.उन्होनें लंदन से मास्टर्स किया है. बता दे कि अरुण गोविल की बेटी सेनिका टैलेंटेड के साथ- साथ बेहद खूबसूरत भी है. सेनिका इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है . लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत पिक्चर्स वायरल होती रहती है. इतनी गुड लुकिंग के बाद भी सेनिका को लाईम लाईट में रहना पसंद नहीं है, ना उन्हें ऐक्टिंग का कोई शौक है. सेनिका बस पढ़ाई की शौकीन हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र दोनों बीवियों से दूर फार्महाउस पर क्यों अकेले काट रहे जिंदगी, वजह जानकर होंगे हैरान

latest-news arun govil as ram Arun Govil Entertainment News in Hindi Tabassum Govil Ramayan Arun Govil birthday special Arun Govil Ramayana latest entertainment news arun govil family Arun govil birthday
Advertisment