Michael Jackson Death Reason: दुनियाभर में न जाने कितने पॉप स्टार्स आए और गए, लेकिन 'किंग ऑफ पॉप' का खिताब केवल माइकल जैक्सन को ही मिला. माइकल भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी राज करते हैं. माइकल का जन्म
1958 में हुआ था और 50 साल की उम्र में 25 जून, 2009 को लॉस एंजिल्स में उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत का कारण हैवी दवाइयों के ओवरडोज से आए हार्ट अटैक बताई गई थी. इतना ही नहीं, उनके डॉक्टर पर उनकी हत्या का आरोप भी लगा था. लेकिन अब सालों बाद उनके बॉडीगार्ड ने उनकी मौत से जुड़ा बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
कैसे हुई थी माइकल जैक्सन की मौत?
हाल ही में माइकल जैक्सन के बॉडीगार्ड (Michael Jackson Bodygurad) बिल व्हिटफील्ड ने उनकी मौत से जुड़े बेहद चौंकाने वाले राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि अपनी मौत के आखिर समय में माइकल जैक्सन की कैसी हालत हुई थी. बॉडीगार्ड ने कहा- 'क्या मुझे लगता है कि किसी ने गलती की है? हां, मैंने इस बात को समझने की पूरी कोशिश की कि क्या ये जानबूझकर किया गया हो सकता है?'. बिल ने आगे कहा- 'वो अपने आखिरी दिनों में नॉर्मल से थोड़ा वीक हो गए थे. पूरे 'दिस इज़ इट' टूर के शुरू होने से पहले, बहुत कुछ बदल गया था. उनकी जिंदगी में ज्यादा लोग थे और वो बहुत बिजी हो गए थे. वो बहुत रिहर्सल कर रहे थे. मैं बता सकता था कि यह उन पर भारी पड़ रहा था.'
ये भी पढ़ें- Yudhra: बॉलीवुड के अगले खलनायक बने Raghav Juyal? एक्टर ने कहा- 'शाहरुख खान ने भी...'
'वो तनाव में थे और...'
बिल ने आगे कहा- 'यह सोचना कि किसी के हाथों जानबूझकर मारे गए, मेरे लिए मायने नहीं रखता. मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि उन्हें किसने मारा? और मैंने लोगों को बहुत कुछ बताया है. हम में से बहुत से लोग इसमें शामिल हैं. बहुत से लोग न केवल उसके पास रहना चाहते थे बल्कि बहुत से लोग थे जो उससे कुछ चाहते थे और यह भारी पड़ सकता है. वो तनाव में थे और तनाव जानलेवा होता है.' बता दें, माइकल जैक्सन ने अपने शरीर और चेहरे के में कई बार प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल 150 साल तक जीना चाहते थे. वे ऑक्सीजन चैंबर में सोया करते थे, लेकिन फिर भी वे 50 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए.
ये भी पढ़ें- Rehnaa Hai Terre Dil Mein: बुरी तरह फ्लॉप हुई थी ये कल्ट क्लासिक फिल्म, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द