Bipasa Basu पर Mika Singh ने लगाए कई आरोप, बोले- 'भगवान सब देख रहे हैं'

Mika Singh Allegation On Bipasa Basu: फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक्ट्रेस बिपासा बासु पर कुछ आरोप लगाए हैं और उन्होंने बिपाशा को इंडस्ट्री में काम ना मिलने की वजह बताई है.

Mika Singh Allegation On Bipasa Basu: फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक्ट्रेस बिपासा बासु पर कुछ आरोप लगाए हैं और उन्होंने बिपाशा को इंडस्ट्री में काम ना मिलने की वजह बताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
sdfhg

image source social media

Mika Singh Allegation On Bipasa Basu: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु को आज हर कोई जानता है. जी हां, एक्ट्रेस सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं. वहीं बिपाशा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. एक्ट्रेस काफी वक्त से ना तो किसी फिल्म और ना ही किसी वेब सीरीज में नजर आई हैं. उन्हें उनकी आखिरी वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. 

Advertisment

इसके बाद से फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं. आपको बता दें बिपाशा बसु पर मशहूर सिंगर मीका सिंह ने कुछ आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिपाशा को इंडस्ट्री में काम ना मिलने की असली वजह बताई है. तो आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

मीका ने कही बिपासा को लेकर ये बात

दरअसल, मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात कि और बताया कि वो कैसे एक बुरे सपने जैसा बन गया. वहीं मीका ने बिपाशा के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'आप सोचते हैं कि वो आज बेरोजगार क्यों हैं? भगवान सब देख रहे हैं.'

इसके आगे मीका ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि, 'इसके लिए वो अपने प्रोजेक्ट के लिए करण सिंह ग्रोवर को पसंद करते थे और फिल्म के जरिए अपने म्यूजिक को प्रमोट करना चाहते थे. उनका मानना था कि फिल्म को 4 करोड़ रूपये के बजट में बना लिया जाएगा, लेकिन बिपाशा की वजह से बजट 14 करोड़ के करीब पहुंच गया था. 

किसिंग सीन को करने से कर दिया था मना

वहीं सिंगर ने फिल्म की बात की और कहा- इसकी शूटिंग लंदन में होनी थी. बिपाशा अपने पति के साथ रोमांटिक सीन करने में सहज थीं, लेकिन उन्होंने अचानक कुछ किसिंग सीन को करने से मना कर दिया और अपनी कई तरह की शर्तें रखी थीं. इन सबके बाद शूटिंग में दिक्क्त होने लगी और परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मीका को इस प्रोजेक्ट में काम करने का अफसोस हुआ. 

मीका ने कहा कि, कुछ एक्ट्रेस जो अब काम से बाहर हैं, जो काम न मिलने के लिए किस्मत को कोसती हैं, लेकिन वो उन प्रोड्यूसर्स का सम्मान भी नहीं करती हैं, जो उन्हें मौका देते हैं. ये कोई और नहीं, वहीं अभिनेत्रियां हैं, जो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल के लिए तैयार रहती हैं. वहीं, जब कोई नया प्रोड्यूसर्स उन्हें काम और पैसे देता है, तो भी वो उसका सम्मान नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें: Box Office पर 16वें दिन भी Chhaava की दहाड़ बरकरार, तीसरे हफ्ते में भी किया कमाल

Bollywood News in Hindi Mika Singh Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Bipasa Basu हिंदी में मनोरंजन की खबरें Karan Singh Grover
Advertisment