Advertisment

Miss Universe 2024: कौन हैं डेनमार्क की Victoria Kjaer? जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स 2024 का ताज

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर मिस यूनिवर्स 2024 की विनर बन गई है. वहीं, पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना रहीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
VICTORIA

Miss Universe 2024

Advertisment

Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 का ऐलान हो चुका है. इस साल ये खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर (Victoria Kjaer) ने अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था, जिनमें से विक्टोरिया के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा. वहीं, पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना (Chidinma Adetshina) रहीं.  बता दें, इस साल  मिस यूनिवर्स का 73वां संस्करण था, जो  एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया. 

टॉप 5 में रहे ये 5 देश 

बता दें,  मेक्सिको में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप 5 में  मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमा पहुंचा था. जिनमें से डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर मिस यूनिवर्स 2024 बनीं, पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना (Chidinma Adetshina), दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान (Maria Fernanda Beltran), तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री (Opal Suchata Chuangsri) और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज (Ileana Marquez) रहीं.

VICTORIA k

कौन हैं विक्टोरिया केजीर?

डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर अभी सिर्फ 21 साल की हैं.  वह पेशे से एक एक ब‍िजनेस वुमेन और वकील हैं, इसके अलावा विक्टोरिया एक डांसर भी है. बता दें, मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया का कहना है कि भले ही आज वो ये खिताब जीत गई हैं लेकिन वो अपनी लाइफस्‍टाइल को नहीं बदलेंगी. वो आज तक जिस तरह से जी रही थी, वैसे ही आगे भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report BO Collection Day 2: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में उछाल, दूसरे दिन छापे इतने करोड़

Miss Universe Miss Universe 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment