Advertisment

Miss Universe 2024: क्राउन नहीं दिला पाईं रिया सिंघा, 'सोने की चीड़िया' बन भारत का नाम किया रोशन

Miss Universe 2024: भारत की रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स 2024 में भाग लिया था, लेकिन वो टॉप 12 की रेस से बाहर हो गई. हालांकि 'सोने की चीड़िया' बनकर रिया ने भारत का नाम रोशन कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rhea

Miss Universe 2024 Rhea Singha

Advertisment

Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर (Victoria Kjaer) ने अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था, जिनमें से भारत की रिया सिंघा (Rhea Singha) भी शामिल थी. रिया ने टॉप 30 में तो अपनी जगह बना ली थी, लेकिन टॉप 12 की रेस से वो बाहर हो गई थीं. हालांकि मेक्सिको में मिस यूनिवर्स के ग्रांड फिनाले से पहले 'सोने की चीड़िया' बनकर रिया ने भारत का नाम रोशन कर दिया. उन्हें देखकर हर एक भारतीय को गर्व महसूस होगा.

रिया सिंघा का गोल्डन बर्ड लुक 

मिस यूनिवर्स 2024 में फिनाले से पहले रिया सिंघा  गोल्डन अवतार में दिखीं.  इस तरह से उन्होंने मेक्सिको में  भारत को रिप्रजेंट किया. रिया के ये लुक देख लोग हैरान रह गया. इस तरह का लुक रखने के पीछे का मकसद ये हैं कि भारत को इतिहास में सोने की चिड़िया कहा जाता था, ऐसे में उसी  सोने की चिड़िया को रिया सिंघा ने दुनिया के सामने रिप्रेजेंट किया है. उनका लुक देखने में तो कमाल का था ही इसके साथ ही इसके पीछे का मैसेज भी काफी प्रभावशाली है. 

मिस यूनिवर्स इंडिया का जीता खिताब

इससे पहले रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया है. इस साल 22 सितंबर को जयपुर में आयोजित Miss Universe India प्रतियोगिता में उनके सिर ताज सजाया गया था. इसमें 50 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से रिया ने खिताब जितकर वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व  किया. बता दें, 19 साल की रिया गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Miss Universe 2024: कौन हैं डेनमार्क की Victoria Kjaer? जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स 2024 का ताज

Miss Universe rhea singha Miss Universe 2024 Victoria Kjaer
Advertisment
Advertisment
Advertisment