Moushumi Chatterjee: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं जो बेबाक और मुखर थीं. इनमें एक ऐसा नाम 70 के दशक की हीरोइन मौसमी चटर्जी का भी है. वो अपने जमाने में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार थीं. अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर के साथ उन्होंने शानदार फिल्में दी थीं. मौसमी इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी और बोल्ड एटिट्यूड के लिए फेमस थीं. उन्होंने बंगाली फिल्मों से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. 17 साल की उम्र में शादी हो गई और मैरिड होते हुए भी मौसमी ने शानदार एक्टिंग करियार बनाया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शर्तों पर फिल्में की और बोल्ड सीन और रिवीलिंग कपड़ों को साफ मना कर दिया था.
बोल्ड सीन को कहा ना
26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में जन्मीं मौसमी चटर्जी का असली नाम इंदिरा था. फिल्मों में आने उन्होंने नाम बदला और एक्टिंग में सफलता हासिल की. मौसमी की शादी मशहूर बांग्ला सिंगर और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार मुखोपाध्याय के बेटे जयंत मुखर्जी से हुई थी. उन्होंने पति की इजाजत से फिल्में की. हालांकि, मौसमी ने कभी बोल्ड सीन नहीं दिए. उन्होंने स्विमसूट और बिकिनी भी पहनने से मना कर दिया था.
बताया खूबसूरती का असली मतलब
मौसमी चटर्जी इंडस्ट्री में बेबाक थीं. उन्होंने स्विमसूट वाले सीन की वजह से विनोद खन्ना की फिल्म ठुकरा दी थी. इसके बाद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा, "खूबसूरती की असली पहचान छोटे कपड़ों से नहीं है. कम कपड़ों से मुझे परहेज था. मुझे लगता था कि अगर कोई मेरी फोटो खींच लेगा और इसे न्यूजपेपर में छाप देगा तो मेरी इमेज खराब हो जाएगी. मेरा मानना है कि अगर आपके चेहरे, आपकी हंसी और आपकी बॉडी लैंग्वेज में आकर्षक अपील नहीं है तो पूरे कपड़े भी उतार दो तो क्या फर्क पड़ेगा. चेहरे की खूबसूरती ही असल सुंदरता होती है."
शूटिंग के बाद हीरो नहीं रख सकता कंधे पर हाथ
इतना ही नहीं मौसमी चटर्जी यह भी बताती हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में गले लगने, किस देने और ज्यादा घुलने-मिलने से भी परहेज था. एक्ट्रेस ने कहा कि, एक्टिंग के बाद कोई हीरो उनके कंधे पर हाथ नहीं रख सकता था. शॉट के बाद मैं इसकी इजाजात नहीं देती थी. वह गले लगने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करने को भारतीय परंपरा बताती थीं. इसके लिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आलोचना झेलनी पड़ी थी.