अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) से मशहूर हुए एक्टर जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की फिल्म 'जादूगर' (Jaadugar) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में भी जीतेंद्र कुमार ने एक छोटे कस्बे की कहानी दिखाई है. फिल्म में अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर दर्शकों के बीच जीतेंद्र कुमार ने पहचान बना ली है. जीतेंद्र कुमार के साथ फिल्म में जावेद जाफरी और आरुषि शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है. फिल्म में जीतेंद्र कुमार ने जादूगर का किरदार निभाया है जो कि गली-मोहल्ले के स्तर वाला जादूगर है.
यह भी पढ़ें: बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव जा रहीं कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल
कहानी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'जादूगर' (Jaadugar) में मध्य प्रदेश के नीमच के मीनू की कहानी दिखाई गई है. मीनू जादूगर है और हमेशा अपनी ही दुनिया में खोया रहता है. मीनू को फुटबॉल बिल्कुल भी पसंद नहीं है वहीं दूसरी तरफ मीनू के चाचा पर फुटबॉल का जुनून सवार है. इन सब के बीच मीनू की जिंदगी से एक लड़की जाती है और दूसरी लड़की की एंट्री होती है. अब लड़की की एंट्री होना तो आसान है मगर प्यार आसानी से नहीं मिलता बल्कि इसके लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं. अब मीनू और उसके प्यार के बीच आती है फुटबॉल. फिल्म को अच्छे से बुना गया है फिर भी कहा जा सकता है कि इसे थोड़ा आसान किया जा सकता था. अभिनय की बात करें तो जीतेंद्र कुमार
(Jitendra Kumar) ने मीनू के किरदार में जान डाल दी है. वहीं जावेद जाफरी ने भी लोगों की तारीफ बटोरी है. फिल्म में जादूगर मीनू की लापरवाह से जिम्मेदार बनने की कहानी दिखाई गई है. देखना होगा दर्शकों से फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.