Advertisment

मेरे करियर को रोकने वाले होते कौन हैं अमिताभ बच्चन? मुकेश खन्ना ने बिग बी पर निकाली भड़ास, जानिए क्या है माजरा

मुकेश खन्ना का नाम आते ही लोगों को सुपरहीरो शक्तिमान और भीष्म पितामह का किरदार याद आ जाता है. इन दो किरदारों से ही मुकेश खन्ना छा गए थे. लेकिन इससे पहले मुकेश खन्ना को हमेशा की 'कॉपीकैट' कहा जाता था.

Advertisment
author-image
Nidhi Sharma
New Update
_अमिताभ बच्चन -मुकेश खन्ना

अमिताभ बच्चन -मुकेश खन्ना

Advertisment

मुकेश खन्ना का नाम आते ही लोगों को सुपरहीरो शक्तिमान और भीष्म पितामह का किरदार याद आ जाता है. इन दो किरदारों से ही मुकेश खन्ना छा गए थे. लेकिन इससे पहले मुकेश खन्ना को हमेशा की 'कॉपीकैट' कहा जाता था. यह खुलासा खुद मुकेश खन्ना ने किया है. एक्टर ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में उनकी और अमिताभ बच्चन की तुलना की जाती थी. लोग मुकेश खन्ना को अमिताभ बच्चन की कॉपी बुलाने लगे थे. जिससे की मुकेश खन्ना को बहुत बुरा लगता था.

Advertisment

लोगों ने दिया कॉपीकैट का टैग 

मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 1981 में आई फिल्म 'रूही' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'कैप्टन बैरी' और 'दर्द-ए-दिल' में नजर आए. मुकेश खन्ना ने कहा कि डेब्यू के वक्त से ही उन्हें कॉपीकैट का टैग दे दिया गया था. मुकेश खन्ना बोले, 'मीडिया ने एक बार मिथुन चक्रवर्ती को 'गरीबों का अमिताभ बच्चन' कहा था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी, लेकिन अगर मुझे ऐसा कहा जाता, तो मैं कहता कि चुप रहो. वो कहते थे कि आप उनकी नकल करते हैं. मेरी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, इसलिए लोगों ने ऐसा कहा.'

लोगों ने अमिताभ का लेबल दिया 

Advertisment

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'यहां सफलता ही सबसे ज्यादा बोलती है. जब 'महाभारत' टीवी शो आया, तो मुझे किसी ने अमिताभ बच्चन का लेबल नहीं दिया, जो मेरे फिल्मी करियर के दौरान बहुत हुआ. लोग कहते थे कि आप सफल नहीं हुए क्योंकि आप उनके जैसे दिखते हैं और अब जब अमिताभ बच्चन ने खुद कहा है कि आप उनकी नकल करते हैं, तो आपका करियर खत्म हो गया है.'

अमित जी कौन हैं बोले मुकेश

जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या वाकई अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ऐसा कहा था? उन्हें इस बारे में कैसे पता चला, तो वह बोले, 'उन्होंने ऐसा कहा था. लेकिन क्या मैं इस वजह से फ्लॉप हो जाऊंगा? असाला कॉपी करता हैमित जी कौन हैं, जो मेरे करियर को रोक सकते है?'

Advertisment

अमित की एक लाइन से हुआ करियर बर्बाद

मुकेश खन्ना आगे बोले, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया था कि कैसे वह अमित जी के साथ फिल्म देख रहा था. यह एक ड्राइव-इन थिएटर था और वह बोनट पर था. जब मेरा विज्ञापन आया, तो अमित जी ने उसे देखा और कहा, 'साला कॉपी करता है.' सालों बाद, कुछ यूट्यूबर्स ने उसे कोट किया और लिखा कि अमित जी की एक लाइन ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया.'

Mukesh Khanna mukesh khanna news Mukesh Khanna Statement amitabh bachachan
Advertisment
Advertisment