Ekta Kapoor Controversy: टीवी की पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर के नाम नया विवाद जुड़ गया है. उनकी आल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के सीजन 3 पर बवाल मचा हुआ है. एकता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आज मंगलवार 22 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर से पूछताछ की है. उन्हें थाने बुलाकर बैठाया गया और पुलिस के वेब सीरीज से जुड़े पेचीदा सवाल भी पूछे. एकता और उनकी मां पर ALT Balaji की वेब सीरीज़ 'गंदी बात 3' के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों से जुड़े अश्लील सीन दिखाने के आरोप में POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है.
मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और शोभा कपूर से गंभीरता से पूछताछ की है. साथ ही उन्हें 24 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला?
एक शख्स ने मुंबई के बोरीवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दो दिन पहले दर्ज हुई इस शिकायत में दावा किया गया था फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन दिखाए गए. ये मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया. शिकायत में यह कहा गया कि एकता कपूर अपनी वेब सीरीज में महापुरुषों और संतों का अपमान करती हैं. ये कंटेट आपत्तिजनक और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.
सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर टीवी की क्वीन कही जाती हैं. वह अपने हिट शोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. एकता के डेली सोप में काम करने के लिए स्टार्स एक्साइटेड रहते हैं. खासतौर पर कलर्स चैनल का 'नागिन' उनका सबसे पॉपुलर शो है.