/newsnation/media/media_files/2025/05/09/jKSehmkyL8lMJrrOvsWz.jpg)
Munawar Faruqui On India Pakistan
Munawar Faruqui On India Pakistan: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात गुरुवार को फिर से पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों कोनुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन हमारे देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की इन शर्मनाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. वहीं देश के इस कदम की बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई इसकी सराहना कर रहा है. इसी बीच 'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भारतीय सेना को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या कहा?
मुनव्वर फारूकी ने भारतीय सेना को लेकर शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भारतीय सेना को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से एकता दिखाने की अपील की. मुनव्वर ने कहा कि हमें अपने सैनिकों के लिए दुआ करनी चाहिए, जो सिमा पर हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. उन्होंने भारत की तरक्की की कामना की और अपने फैंस से भी सैनिकों के लिए प्रार्थना करने को कहा.
मुनव्वर फारूकी ने लिखा ये पोस्ट
बता दें कि मुनव्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हम महफूज हैं, क्योंकि कोई हमारे लिए सरहद पर खड़ा है. इस वक्त हमें एक साथ खाना होना चाहिए, आपस में लड़ना या किसी को दोष देना बेकार है.' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'हर उस सिपाही के लिए दुआ करो, और उस मां के लिए भी जिसने अपने बेटे को सीमा पर भेजा'. वहीं अपनी पोस्ट में उन्होंने भारतीय झंडे के साथ-साथ प्रार्थना वाले इमोजी भी लगाए और लिखा, 'हिंदुस्तान हमेशा आबाद रहे'. ऐसे में अब उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पवनदीप राजन की भयानक कार एक्सीडेंट के बाद ICU से पहली तस्वीर हुई वायरल, दर्द में भी मुस्कुराते आए नजर