मुस्लिम एक्टर ने छोड़ा अपना 4 साल पुराना घर, गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहने पर शेयर की फीलिंग

Muslim Actor Gets Emotional: जाने-माने मुस्लिम एक्टर ने अपना 4 साल पुराना घर छोड़ दिया है और गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने इमोशनल वीडियो शेयर किया.

Muslim Actor Gets Emotional: जाने-माने मुस्लिम एक्टर ने अपना 4 साल पुराना घर छोड़ दिया है और गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने इमोशनल वीडियो शेयर किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aly goni

Muslim Actor Gets Emotional: टीवी के स्टार कपल अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों पहले दोस्त थे और एकसाथ 'बिग बॉस 14' में नजर आने के बाद दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ और फिर एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. ये कपल हमेशा ही अपने प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटते हैं. वहीं, आए-दिन दोनों की शादी को लेकर भी फैंस सवाल उठाते रहते हैं.  वहीं, अब कपल शादी तो नहीं लेकिन लीव-इन में साथ रहने जा रहे हैं. कपल ने लग्जरी फ्लैट खरीदा है. हाल ही अली ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पुराना घर का आखिरी वीडियो शेयर किया है. 

Advertisment

इमोशनल हुए अली गोनी

अली गोनी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने फ्लैट में बिताया आखिरी दिन दिखाया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये पल उनके लिए काफी मुश्किल रहा है. अली ने व्लॉग में बोला, 'मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं. मैं वाकई बहुत खुश हूं कि जैस्मिन भसीन और मैं साथ में रहने जा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं मैं बहुत दुखी भी हूं क्योंकि जिस घर में आपने इतने साल बिताए हैं, उसे छोड़ना आसान नहीं है. मैं पिछले 4 सालों से इस अपार्टमेंट में रह रहा हूं, इसे छोड़ना सबसे मुश्किल है. इतनी सारी यादें हैं, बुरा समय, अच्छा समय, सब देखा है इस घर में.'

लिव-इन में रहने पर शेयर की फीलिंग

अली ने वीडियो में आगे कहा- 'मैं थोड़ा नर्वस हूं, जबसे उठा हूं, पैकर्स आ गए हैं और मैं देख रहा हूं कि सारा सामान पैक हो रहा है. समय आ गया है दोस्तों.' बता दें, अली ने इससे पहले एक पॉडकास्ट में बताया था कि वो और जैस्मिन भसीन ने  एक साथ मूव-इन करने से पहले काफी डिस्कस किया था.उन्हें साथ में रहने के लिए जैस्मिन को डेढ़ साल तक मनाया था. वहीं, अली ने अपने नए घर के बारे में बताया था कि उन्होंने नया घर इस हिसाब से डिजाइन किया है कि एक तरफ जैस्मिन का सारा सामान और दूसरे कॉर्नर में उनका सारा सामान आ जाए, ताकि दोनों को अपना-अपान सेप्स मिले.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के नाति संग दिखीं राजेश खन्ना की नातिन, कैमरा देखते ही वापस भागी, Video वायरल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aly Goni Video aly goni and jasmin bhasin aly goni
Advertisment