नागा चैतन्य की होने वाली भाभी हैं 'मुस्लिम', जानिए क्या करती हैं?

Akhil Akkineni Wedding: नागा चैतन्या के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन है नागा चैतन्या की होने वाली भाभी और क्या करती हैं.

Akhil Akkineni Wedding: नागा चैतन्या के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन है नागा चैतन्या की होने वाली भाभी और क्या करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
naga chaitanya

Akhil Akkineni Wedding

Akhil Akkineni Wedding: साउथ सुपरस्टार  नागार्जुन के घर में  एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है. नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) के बाद अब उनके छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni ) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अखिल ने पिछले साल नवंबर में कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. वहीं, अब उनकी शादी की डेट भी सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कौन है नागा चैतन्या की होने वाली भाभी और क्या करती हैं.

Advertisment

कब और कहां शादी करेंगे अखिल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अक्किनेनी अपनी मंगेतर जैनब रावदजी से 24 मार्च 2025 को ग्रैंड वेडिंग करेंगे. चर्चा है कि अखिल और जैनब की शादी हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में अन्नपूर्णा स्टूडियो में रिसेप्शन होगा. इनकी शादी में परिवार, करीबी रिश्तेदार, दोस्त शामिल होंगे. इसके अलावा  फिल्म, राजनीतिक और बिजनेस वर्ल्ड की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

कौन हैं नागा चैतन्या की भाभी

बता दें कि, अखिल अक्किनेनी की होने वाली दुल्हनिया और नागा की होने वाली भाभी जैनब फेमस इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी जैनब रावदजी की बेटी हैं. जैनब मुस्लिम परिवार से हैं.  जैनब एक आर्टिस्ट हैं और उनका भाई जैन रावदजी, ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं. इस बीच  जैनब की उम्र भी चर्चा हो रही है. जहां अखिल अक्किनेनी 30 साल के हैं वहीं कहा जा रहा है कि उनकी होने वाली दुल्हन उनसे 9 साल बड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं पर लट्टू हुए पवन सिंह, सोफे पर करने लगे ऐसी हरकत

Akhil Akkineni zainab ravdjee Naga Chaitanya latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Naga Chaitanya news Nagarjuna Akkineni
Advertisment