/newsnation/media/media_files/2024/11/09/cMspuK8vlxzOu8EQWLED.jpg)
Natasa Stankovic-Hardik Pandya
Natasa Stankovic-Hardik Pandya: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल अपने तलाक की खबर सुनाकर हर किसी को हैरान कर दिया थी. जुलाई में कपल ने अपने अलग होने का खुलासा किया था, जिसके बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई थीं. इसके बाद कयास लगाए गए कि वो वहीं बस जाएंगी, लेकिन एक्ट्रेस वापस आईं और अपने काम पर लौटीं. कुछ समय पहले नताशा को एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया. इस बीच नताशा ने तलाक के बाद पहली बार हार्दिक के बारे में बात की है साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया.
नताशा ने हार्दिक को बताया परिवार
हाल ही में एक इंटरव्यू में नताशा ने उन बातों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वो भारत छोड़कर जा रही हैं. एक्ट्रेस ने कगा- 'सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि मैं वापस जा रही हूं, लेकिन मैं वापस कैसे जाऊंगी? मेरा एक बच्चा है. बच्चा यहां स्कूल जाता है. कोई संभावना नहीं है… ऐसा नहीं होगा. बच्चे को यहां रहना चाहिए. वह यहां का है. परिवार आखिरकार यहीं है. हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'हमारा एक बच्चा है और बच्चा आखिरकार हमें हमेशा एक परिवार बनाएगा. अगस्त्य को दोनों माता-पिता के साथ रहना है.'
बच्चे की को-पैरेंटिंग कर रहे नताशा-हार्दिक
वहीं इंटरव्यू के दौरान जब नताशा से पूछा गया कि क्या वो और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- 'हां'. बता दें, हार्दिक और नताशा का रिश्ता तब सामने आया था तब क्रिकेटर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं, कपल लिव इन में रहने लगा था और एक्ट्रेश प्रेग्नेंट हो गई थी. ऐसे में जल्दबाजी में इस कपल ने कोविड महामारी के दौरान शादी की थी. फिर साल 2023 में हार्दिक और नताशा ने दोबारा 14 फरवरी को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन धर्म में शादी की थी. इस शादी में कई सेलेब्स और क्रिकेटर्स भी पहुंचे थे. लेकिन अब कपल एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के घर पसरा मातम, इस खास शख्स का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट