Nithya Menen- Manasi Parekh National Award for Best Actress: आज 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards 2024) की घोषणा की गई. इस बार प्रशांत नील की फिल्म KGF ने बाजी मार ली है. उसने दो कैटिगरी में अवॉर्ड जीता है. ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. वहीं नित्या मेनन (Nithya Menen) और मानसी पारेख (Manasi Parekh) ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया.
नित्या मेनन को साउथ फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
एक्ट्रेस नित्या मेनन को साल 2022 में आई साउथ फिल्म थिरुचित्रम्बलम (Thiruchitrambalam) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के एक्टर धनुष लीड रोल में थे. ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ-साथ धनुष और नित्या की जोड़ी भी पसंद आई थी.
ये भी पढ़ें- National Film Awards: कांतारा के ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी और अरिजीत सिंह भी लिस्ट में शामिल
मानसी पारेख को गुजराती फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
मानसी पारेख को 2023 में आई गुजरात फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. ये एक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विरल शाह ने किया है. इसमें रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, धर्मेंद्र गोहिल, दर्शील सफारी और विराफ पटेल मुख्य भूमिका में हैं. यह पार्थिव गोहिल और मानसी पारेख द्वारा निर्मित और कोकोनट मूवीज रिलीज द्वारा वितरित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: प्रीति जिंटा को प्रेग्नेंट करना चाहते थे शाहरुख खान, नहीं...नहीं कहती रही एक्ट्रेस