Neelam Kothari Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी अब फिल्मों से दूर हैं. उन्हें आपने हम साथ-साथ हैं फिल्म में देखा होगा जिसमें उन्होंने सलमान खान की बहन का किरदार निभाया था. इन दिनों नीलम नेटफ्लिक्स पर 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. इस रियलिटी शो के नए एपिसोड में पहली बार नीलम ने अपने एक्स हसबैंड और तलाक के बारे में बात की है. नीलम ने अपने पहले पति ऋषि सेठिया से तलाक ले लिया था फिर उन्होंने एकटर समीर सोनी के साथ शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने एक बेटी को गोद लिया था.
बेटी ने को पता चल गई तलाक की बात
इस एपिसोड में नीलम ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्हें पहली शादी तोड़नी पड़ी. उन्हें किन बातों ने मजबूर कर दिया और शादी टूट गई. वह एकता कपूर से बात करती नज़र आईं. नीलम कहती नजर आ रही हैं कि मेरी बेटी अहाना को मेरे तलाक के बारे में पता चल गया था उसने दोस्तों के साथ मुझे गूगल किया और ये जानकारी निकलकर आई. उसे ये नहीं पता था. हमने कभी नहीं बताया.
मम्मी आप डाइवोर्सी हो मुझे नहीं बताया
एपिसोड में नीलम ने कहती हैं, "मैं काम से घर आई थी और अहाना अपनी सहेलियों के साथ थी. आम तौर पर वे हमेशा इधर-उधर उछलती-कूदती रहती हैं, चीखती-चिल्लाती रहती हैं, लेकिन इस बार वहां एकदम सन्नाटा था. अहाना मेरे पास आई और बोली, 'मम्मा, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाककशुदा हो. ये सुनकर मैं एकदम हैरान रह गई. मैं स्तब्ध रह गई. मेरे पास कोई शब्द नहीं थे. मैंने अहाना से पूछा, 'तुम्हें कैसे पता?' उसने कहा, 'तुम एक सेलिब्रिटी हो, इसलिए मैं और मेरे दोस्त तुम्हारे बारे में गूगल कर रहे थे. पहली बात यह सामने आई कि तुम तलाकशुदा हो?
पति ने नाम बदलवाया, पहनाए सूट-सलवार
ये सब बताते हुए नीलम रो पड़ीं. फिर उन्होंने बताया कि पहले पति ऋषि सेठिया ने उन्हें काफी टॉर्चर किया. उसने मेरी पूरी पहचान ही खत्म कर दी थी. एक्ट्रेस बोलीं- "मुझे भारतीय कपड़े पहनने, नॉन-वेजछोड़ने और शराब छोड़ने के लिए कहा गया था. मुझे हर चीज़ से कोई दिक्कत नहीं थी. मुझे अपना नाम बदलने के लिए भी कहा गया और मैंने वह भी किया.
पहचान बदलने का दवाब बनाया
नीलम ने बताया, लेकिन फिर पानी सर के ऊपर चला गया. उसने मुझसे मेरी पहचान तक बदलने को कहा. कई बार ऐसा हुआ जब मैं सुपरमार्केट में होती या लंच पर बाहर जाती, और कोई मेरे पास आता और पूछता, 'क्या आप नीलम कोठारी हैं जो एक्ट्रेस हैं?' और मुझे कहना पड़ता, 'नहीं, मैं नीलम नहीं हूं' मैं इससे सहमत नहीं हुई और फिर मैं उस बिंदू पर पहुंच गई कि खुद से सवाल किया मैं खुद को क्यों बदल रही हूं.