Advertisment

'रात में अकेले, बस में...', महिलाओं की सिक्योरिटी पर बोलीं Neena Gupta, काम से ले लिया ब्रेक

Neena Gupta on Hema Committee Report:बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दाफाश करने वालीं जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neena Gupta (1)

Neena Gupta on Hema Committee Report

Advertisment

Neena Gupta on Hema Committee Report: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी मलयालम वेब सीरिज 1000 बेबीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ की जा रही है. इस बीच नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दाफाश करने वालीं जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर  नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो इसे लेकर बहुत परेशान हैं और बहुत दुखी हैं कि महिला सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे हैं.  बता दें, जस्टिस हेमा कमेटी ने बीते अगस्त 2024 में रिपोर्ट में एक्ट्रेस के यौन शोषण और उनके साथ फिल्मों के सेट पर एक्टर के मुकाबले हो रहे पक्षपात को लेकर खुलासा किया गया था.

नीना गुप्ता ने क्या कहा?

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर कहा- 'मैं माफी चाहती हूं, मैं इस पर बेहद निराश हूं, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में ऐसा होगा. आप कमेटी बनाते हो, कुछ भी करते हो, लेकिन ये बहुत दुखद है. महिला सुरक्षा बहुत मुश्किल है, कमेटी बना लो, लेकिन रात में अकेले जाना है, बस में जाना है, क्या करोगे? एक-एक लड़की के साथ कोई दोगे? कितनी औरतें हैं इस देश में, मैंने भी सोचा वालंटियर करूंगी, मैं खुद देखूंगी, पर क्या देखूंगी? मैं खुद सुरक्षित नहीं हूं. मुझे बहुत परेशानी है और मैं बहुत दुखी हूं कि महिला सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे हैं, जब तक हमारी सोसायटी नहीं बदलेगी, तब तक सुरक्षा नहीं होगी.' वहीं बता दें, हाल ही में नीना  नानी बनीं हैं और उन्होंने अपने काम से ब्रेक ले लिया है, वो अपना समय फिलहाल बेटी और पोती के साथ बिताना चाहती हैं. 

क्या है हेमा कमेटी रिपोर्ट?

दरअसल, केरल सरकार ने साल 2017 में तीन सदस्यीय जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया था. इसे लेकर इस साल अगस्त में रिपोर्ट जारी कि गई, जिसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया.  जस्टिस हेमा कमेटी का असर साउथ सिनेमा की अन्य फिल्म इंडस्ट्री जैसे टॉलीवुड और कॉलीवुड में भी देखने को मिला. एक के बाद एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए अन्याय की आपबीती सुनाना शुरू कर दिया था. बता दें, इस रिपोर्ट को बनाने में केरल हाईकोर्ट की पूर्व जज के.हेमा, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर केबी वालासकुमारी और लेजेंड्री एक्ट्रेस टी. शारदा शामिल थीं. 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024: परिणीति का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, शिल्पा शेट्टी ने दिखाई सरगी तो मेहंदी पार्टी में जमकर नाची भाग्यश्री

Neena Gupta Badhai ho neena gupta 1000 Babies Teaser Hema Committee Report South Hema committee
Advertisment
Advertisment