IPL Auction में प्रीति- जूही को पीछे छोड़ इस लड़की ने लूटी लाइमलाइट, जानिए नेटवर्थ

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब तक 150 से ज्यादा खिलाड़ी बिक चुके है. वहीं इसी बीच प्रीति जिंटा और जूही चावला ने अपने रिएक्शन से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इसी बीच 2025 की चीफ ग्लैमर गर्ल काफी सुर्खियों में है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब तक 150 से ज्यादा खिलाड़ी बिक चुके है. वहीं इसी बीच प्रीति जिंटा और जूही चावला ने अपने रिएक्शन से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इसी बीच 2025 की चीफ ग्लैमर गर्ल काफी सुर्खियों में है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रीति- जूही

प्रीति- जूही

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दिन हर किसी की नजरें लेडी बॉस पर टिक गई है. सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 की चीफ ग्लैमर गर्ल बनकर उभरीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. वो एक इंटरनेट सेंसेशन बन गईं है. हम जिनकी बात कर रहें हैं, वो सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं.  जहां एक तरफ प्रीति जिंटा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं, वहीं दूसरी ओर काव्या मारन नीले कलर के पैंटसूट में नजर आई. जिसके बाद सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गई है. 

कौन हैं चीफ ग्लैमर गर्ल

Advertisment

काव्या पहले दिन काफी ज्यादा एक्शन में नजर आईं, जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद’ के लिए पहला दिन काफी प्रोडक्टिव रहा. उनके निर्णयों और रिएक्शन से पूरे दिन नेटिजेंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस आईपीएल में वो ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’ बनकर निकली है. 

2023 में हुई थी वायरल

फ्रेंचाइजी की सीईओ ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. उन्होंने ईशान किशन सहित कुछ खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाई और जब ईशान उनकी टीम का हिस्सा बने, तो ऑक्शन टेबल पर राहत भरी सांस ली. उनका रिएक्शन नेटिजेंस का दिल जीत रहा है. काव्या मारन जब साल 2023 में वायरल हुई थीं, तब लोगों का उन पर ध्यान गया था.

काव्या के बारे में 

काव्या के पिता कलानिधि मारन भारत के अमीर लोगों में से एक हैं और वो सनराइजर्स के सह-मालिक हैं. काव्या मारन की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस की पढ़ाई की है. काव्या आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी मालकिन हैं. 

इतनी है नेटवर्थ

वहीं काव्या की नेटवर्थ की बात ककें तो रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये हैं. काव्या की नेटवर्थ उनके पिता से काफी कम है, लेकिन उनकी उम्र के हिसाब से उनकी नेटवर्थ काफी है. 

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi Car Collection: विवेक ओबेरॉय ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन, देखे अबतक की कार कलेक्शन

ये भी पढ़ें-'फोटो में दिख रहा बच्चा हमारा... 'अकाय की वायरल फोटो पर विराट कोहली की बहन ने तोड़ी चुप्पी

actress preity zinta ipl mega auction 2025 Kavya Maran photos IPL mega auction juhi chawala richest actress IPL auction Kavya Maran hyderabad sunrisers Kavya Maran Preity Zinta IPL Mega Auction
Advertisment