New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ott-release-this-week-panchayat-season-4-to-squid-game-3-these-web-series-releasing-2025-06-23-14-54-58.jpg)
OTT Release This Week
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/fghgfh-1-2025-06-23-15-03-21.jpg)
1/7
23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है ‘हेड ओवर हील्स’. इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, इसलिए इसका इंतज़ार लोगों को बेसब्री से था.
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ghjghj-3-2025-06-23-15-03-30.jpg)
2/7
वहीं फुलेरा गांव की कहानी में फिर से लौटने का वक्त आ गया है. पंचायत का अगला धमाकेदार सीजन 24 जून से अमेजॉन प्राइम पर दिखाई दिया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/dfgfg-4-2025-06-23-15-03-40.jpg)
3/7
अगर आप एक्शन और थ्रिलर के दीवाने हैं तो 'काउंटडाउन' आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए. स्पेशल मिशन पर निकली टास्क फोर्स की यह स्टोरी 25 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/dfgfg-5-2025-06-23-15-03-49.jpg)
4/7
मार्वल यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘आइरन् हार्ट’ 25 जून को रिलीज हो रही है. लोगों को पसंद आने वाली यह कहानी जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर अवेलेबल होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/sddfg-2025-06-23-15-03-58.jpg)
5/7
राम कपूर के साथ ढेर सारे ड्रामा के बीच हंसी मजाक और ट्वीस्ट से भरपूर यह सीरीज फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह सीरीज 'मिस्त्री' जियो सिनेमा पर जल्दी आने वाली है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/sfdsfdf-2025-06-23-15-04-07.jpg)
6/7
अजय देवगन और रितेश देशमुख की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा रेड 2 में. जो 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी
/newsnation/media/media_files/2025/06/23/fghgh-2025-06-23-15-04-16.jpg)
7/7
वहीं नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज स्क्विड गेम सीजन 3 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 27 जून से इसका तीसरा और आखरी सीजन दिखाया जाएगा.
new ott release this week
OTT Release This Weekend
Panchayat Season 4
Squid Game 3
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
हिंदी में मनोरंजन की खबरें