OTT पर जुलाई के फर्स्ट वीक में मिलेगा जबरदस्त मजा, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases This Week: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो आइए जानते हैं.

OTT Releases This Week: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो आइए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT Releases This Week kaalidhar laapata the sandman season 2 these movies and web series released i

OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: दर्शकों को अब जितना थिएटर रिलीज का इंतजार करते हैं, उतना ही उन्हें ओटीटी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज का भी इंतजार रहता है. ऐसे में जुलाई का पहला हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. जी हां, 30 जून से 6 जुलाई के बीच नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए. 

हेड्स ऑफ स्टेट्स

Advertisment

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन मिशन और सस्पेंस देखने को मिलेगा. देसी गर्ल प्रियंका की ये इंटरनेशनल फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना, इद्रिस एल्बा जैसे सितारे मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म 2 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो रिलीज होगी.

कालीधर लापता

वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' एक शख्स के आसपास घूमती है जो अपने घर से भाग जाता है. ये फिल्म 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी.

द ओल्ड गार्ड 2

फिल्म 'द ओल्ड गार्ड 2'  2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हॉलीवुड की इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी अमरता खोने के बाद स्ट्रगल करती नजर आती है. फिल्म में चार्लीज थेरॉन, उमा थुर्मन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

द सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 1

इसके साथ ही 'द सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 1' के रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. तो अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. द सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 1 आने वाले गुरुवार यानी 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है. इसमें 6 एपिसोड होंगे. दूसरा भाग, वॉल्यूम 2, 24 जुलाई को रिलीज होगा और इसमें 5 एपिसोड होंगे, इसके बाद 31 जुलाई को एक विशेष बोनस एपिसोड आएगा.

द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी जांच और उससे जुड़े गहरे राजनीतिक रहस्यों को सामने लाएगी 'द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस' सीरीज. बता दें, ये 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी.

गुड वाइफ

साउथ मूवी द गुड वाइफ जियो हॉटस्टार पर 4 जुलाई को रिलीज होगी. इस मूवी में सुपरस्टार प्रियामणि लीड रोल में हैं. फिल्म 'गुड वाइफ' में एक गृहणी की कहानी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'वहां मेरे करीबी हैं', नसीरुद्दीन शाह ने खुलेआम किया दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट, पाकिस्तान के लिए कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi new ott movies ott movies Upcoming OTT Releases OTT Releases ott releases 2025 OTT Releases This Week
Advertisment