Advertisment

पंकज त्रिपाठी की पत्नी को शादी के सालों बाद भी ससुराल में नहीं मिला बहू का दर्जा, सुनाई आपबीती

Pankaj Tripathi Wife Mridula: पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने हाल ही में खुलासा किया है कि रिश्तेदारी होने की वजह से दोनों की शादी को लेकर परिवार राजी नहीं था. वहीं, उनकी सास ने तो उन्हें आज तक नहीं अपनाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pankaj Tripathi (1)

Pankaj Tripathi Wife Mridula

Advertisment

Pankaj Tripathi Wife Mridula: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं.उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उनकी पत्नी  मृदुला ने उनका काफी सपोर्ट किया है और अगर वो एक्टर का साथ नहीं देती तो कुछ नहीं हो पाता.  एक्टर की  पत्नी ने उनका घर संभाला और साथ ही खर्चों का भार भी उठाया. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर की शादी के 18 साल बाद भी उनकी पत्नी मृदुला को उनके ससुराल वालों ने आज तक नहीं अपनाया है. जी हां, इस बात का खुलासा खुद मृदुला ने किया है. 

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

यूट्यूब चैनल कन्वर्सेशन विद अतुल को दिए इंटरव्यू में मृदुला ने बताया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी को पहली बहन भाई-बहनों की सगाई के दौरान देखा था. बता दें कि, पंकज त्रिपाठी की बहन और  मृदुला के भाई की शादी एक-दूसरे से ही हुई है. उस समय मृदुला  9वीं तो पंकज 11वीं क्लास में थे. मृदुला ने कहा- 'हम दोनों के बीच प्यार शुरू हो गया. लेकिन उस समय इस चीज को  बुरा माना जाता था. मेरी मां को शक हो गया था इसलिए, उन्होंने मुझसे पंकज को 'भैया' कहकर बुलाने को कहा था.  लेकिन मैं उसे इस तरह से नहीं बुला सकती थी, इसलिए मैंने पंकज 'जी' और फिर सिर्फ 'जी' कहना शुरू कर दिया था. मृदुला ने कहा कि उनके पिता को जब पता चला तो  वो राजी थे, लेकिन उनकी मां और भाभी (पंकज की बहन)  खुश नहीं थीं. लेकिन धीरे-धीरे, वो उन्हें अपनाने लगे.

ये भी पढ़ें- 'शादियां लंबी नहीं टिकतीं', ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को लेकर निम्रत कौर ने की ऐसी टिप्पणी, मच गया बवाल!

सास ने आज तक नहीं अपनाया

मृदुला ने आगे कहा कि आखिरकार दोनों की शादी के लिए परिवार वाले मान गए. लेकिन उनक सास ने उन्हें आज तक अपनाया नहीं है. मृदुला ने कहा- 'जो हुआ मेरी सास उससे खुश नहीं थीं,  उन्होंने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया है. वह अभी भी इस रिश्ते से परेशान हैं. लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?' बता दें, मृदुला ने इस दौरान इस बात का खुलासा भी किया कि जब तक उनके परिवार वालों के उनके और पंकज के रिश्ते के बारे में पता नहीं था, उस दौरान पंकज उनके लिए रिश्ता ढूंढने भी जाया करते थे. दरअसल, रिश्तेदारी होने की वजह से दोनों की शादी को लेकर परिवार राजी नहीं था, वहीं इसी वजह से उनकी सास ने उन्हें आज तक अपनाया नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने की तृप्ति डिमरी की घनघोर बेइज्जती, इवेंट में दिखी दोनों के बीच दरार

Entertainment News Pankaj Tripathi pankaj tripathi family pankaj tripathi wife Mridula Tripathi
Advertisment
Advertisment