'तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला के लिए फिर भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया स्पेशल नोट

Parag Tyagi Shared Emotional Note: शेफाली जरीवाला की मौत का पराग त्यागी को गहरा सदमा लगा है. इसी बीच उन्होंने अपनी परी के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है.

Parag Tyagi Shared Emotional Note: शेफाली जरीवाला की मौत का पराग त्यागी को गहरा सदमा लगा है. इसी बीच उन्होंने अपनी परी के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Parag Tyagi got emotional for Shefali Jariwala he shared special note say I will always love you

Parag Tyagi Shared Emotional Note

Parag Tyagi Remembers Shefali Jariwala: 27 जून को एक्ट्रेस और 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. उनके आकस्मिक निधन से जहां उनका परिवार टूट चुका है, वहीं पति पराग त्यागी भी इस दुख से उबर नहीं पाए हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी परी के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है.  

पराग त्यागी ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Advertisment

बता दें, हाल ही में पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों की साथ में बिताए गए खास पलों की तस्वीरें शामिल हैं. वीडियो में उन्होंने 'आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर' म्यूजिक भी एड किया है. वहीं वीडियो के साथ पराग ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. 

उन्होंने लिखा, 'परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.' ऐसे में अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उन्हें अपने आप को संभालने के लिए कह रहे हैं.

एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी

आपको बता दें कि शेफाली और पराग की मुलाकात साल 2010 में हुई थी. चार साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. ये जोड़ी रियलिटी शोज जैसे बिग बॉस और नच बलिए में भी साथ नजर आई थी. दोनों के बीच गहरा प्यार और मजबूत बॉन्ड दर्शकों को खूब पसंद आया था.

कांटा लगा से मिली पहचान

वहीं शेफाली जरीवाला को साल 2002 में रिलीज हुए रीमिक्स ट्रैक कांटा लगा से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. इस गाने में उनके डांस मूव्स ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शोज में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Kaanta Laga Girl Shefali Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi parag tyagi Parag Tyagi Shared Emotional Note
Advertisment