शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी का हुआ ऐसा हाल, 6 दिन बाद पत्नी के लिए लिखा इमोशनल नोट

Parag Tyagi Post for Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के 6 दिन बाद उनके पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान वो बेहद ही भावुक हो गए.

Parag Tyagi Post for Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के 6 दिन बाद उनके पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान वो बेहद ही भावुक हो गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
PARAG TYAGI

Parag Tyagi

Parag Tyagi Post for Shefali Jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. 27 जून 2025 को एक्ट्रेस का अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह जाना सबके लिए किसी झटके से कम नहीं था. वहीं, अब शेफाली की मौत के 6 दिन बाद उनके पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान वो बेहद ही भावुक हो गए. साथ ही पराग ने फैंस से कुछ अपील भी की है. चलिए जानते हैं.

शेफाली की मौत से टूट गए पराग

Advertisment

पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली को प्यार से परी बुलाते थे. ऐसे में उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'शेफाली, मेरी परी- हमेशा के लिए कांटा लगा, जो आंखों से दिखता है, उससे कहीं ज्यादा थी. वो ग्रेस में लिपटी आग थी. शार्प, फोकस और प्रेरित एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी. अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी. वो सभी की मां थी जो सभी को आगे रखती थी, उन्हें सपोर्ट करती थी और अपनी मौजूदगी से कंफर्ट का एहसास दिलाती थी. एक बेटी, बहन, मौसी और सिंबा की मां, शेफाली ने कई रोल्स निभाए.'

शेफाली की लेगेसी पर कही ये बात

शेफाली के लिए पराग ने पोस्ट में आगे लिखा- 'इस दुख के शोर में, भुलाया जाना और अंदाजे लगाना काफी आसान है. लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी के लिए याद किया जाना चाहिए - जिस तरह से उन्होंने लोगों को महसूस कराया, खुशी फैलाई और लोगों की जिंदगी को ऊपर उठाया. ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे, ऐसी यादों से जो मरहम लगाती हों. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखे. यही उसकी लेगेसी हो. उसे कभी नहीं भुलाया जाएगा. अनंत काल तक तुमसे प्यार करता हूं.' इस दौरान पराग ने लोगों से अपील भी की, कि अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए.

ये भी पढ़ें- Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता

latest news in Hindi parag tyagi Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Shefali Jariwala Passes Away Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala Shefali Jariwala Shefali Jariwala Death
Advertisment