/newsnation/media/media_files/2025/07/25/parag-tyagi-share-special-post-for-shefali-jariwala-video-viral-on-social-media-2025-07-25-16-39-49.jpg)
Parag Tyagi Shefali Jariwala
Parag Tyagi Shefali Jariwala: एक्टर पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद लगातार उनसे जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं. पराग के पोस्ट साफ दर्शाते हैं कि वो अब भी अपनी पत्नी के जाने के गम से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. वहीं उनके चाहने वाले लगातार उनकी चिंता कर रहे थे और जानना चाह रहे थे कि वो और उनका बेटा सिंबा कैसे हैं. ऐसे में अब पराग ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपने हालात पर खुलकर बात की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो
आपको बता दें कि पराग त्यागी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब मैं तुम्हें अपनी बाहों में नहीं ले पाऊंगा, लेकिन तुम्हें हमेशा अपने दिल और आंखों में रखूंगा… हर पल, हर मिनट और हर दिन.'
फैंस को दिया भावुक जवाब
इसके साथ ही वीडियो के साथ पराग ने उन सभी दोस्तों और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो लगातार उनकी और उनके बेटे सिंबा की चिंता कर रहे थे. उन्होंने लिखा, 'ये सिर्फ एक रील नहीं है, बल्कि उन सभी प्यारे लोगों के लिए है जो हम दोनों के लिए चिंतित हैं और पूछते रहते हैं कि हम कैसे हैं. मैं शेफाली (परी) के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं. हम इससे बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं. परी हर जगह है- हमारे दिलों में, हमारी सांसों में, और हमारी हर भावना में.'
'परी को प्यार करते रहो'
साथ ही पोस्ट में पराग ने शेफाली के लिए लोगों से दुआ करने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, 'परी को प्यार करते रहो और उसके लिए दुआ करते रहो. भगवान सभी का भला करे. परी की तरफ से आप सभी को ढेर सारा प्यार.' वहीं इस वीडियो में शेफाली की कुछ बेहद इमोशनल तस्वीरें भी शामिल थीं, जिनमें उनकी मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है. इस भावुक वीडियो ने फैंस को भी भावुक कर दिया.
यूजर्स ने बढ़ाया पराग का हौसला
बता दें, पराग के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें हिम्मत दी. एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मत रखिए सर, वो हमेशा आपके साथ हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता.' साथ ही एक और यूजर ने कहा, 'परी बहुत प्यारी थीं, उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी.'
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने Udaipur Files का मामला भेजा दिल्ली हाईकोर्ट, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार